ना डर कोई बात का मेरे सिर पर हाथ गुरुजी का

ना डर कोई बात का मेरे सिर पर हाथ गुरुजी का
राजस्थानी भजन

ना डर कोई बात का,
मेरे सिर पर हाथ गुरुजी का,
गुरु प्रकाश कियो हिरदा में,
मेरे सिर पर हाथ गुरु जी रा।।



सतगुरु जी रे चरणों में,

अनुभव किया विचारा रे,
हरदम हर गट में दरसे,
नहीं लागे जमरा लिंगरा रे,
ना डर कोईं बात रा,
मेरे सिर पर हाथ गुरुजी का,
गुरु प्रकाश कियो हिरदा में,
मेरे सिर पर हाथ गुरु जी रा।।



परोपकारी सतगुरु दाता,

खुले मुक्ति रा द्वारा,
शीतल शब्द तन जारा,
निर्मल प्रसीया प्रीतम प्यारा,
ना डर कोईं बात रा,
मेरे सिर पर हाथ गुरुजी का,
गुरु प्रकाश कियो हिरदा में,
मेरे सिर पर हाथ गुरु जी रा।।



सतगुरु मिले तो सब विधि पावे,

ज्ञान वेद अधिकार,
हरि मिलन री राय बतावे,
सदगुरुदेव दीदार,
ना डर कोईं बात रा,
मेरे सिर पर हाथ गुरुजी का,
गुरु प्रकाश कियो हिरदा में,
मेरे सिर पर हाथ गुरु जी रा।।



प्रभुनाथ गुरु पूरा मिलिया,

शब्द दिया तत सारा,
नैन नाथ गुरु जी की महिमा,
संत जन लीजो सुधारा,
ना डर कोईं बात रा,
मेरे सिर पर हाथ गुरुजी का,
गुरु प्रकाश कियो हिरदा में,
मेरे सिर पर हाथ गुरु जी रा।।



ना डर कोई बात का,

मेरे सिर पर हाथ गुरुजी का,
गुरु प्रकाश कियो हिरदा में,
मेरे सिर पर हाथ गुरु जी रा।।

– गायक एवं प्रेषक –
Kundan kumar


4 thoughts on “ना डर कोई बात का मेरे सिर पर हाथ गुरुजी का

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे