मेरी जो चिंता है करने वाला साईं भजन लिरिक्स

मेरी जो चिंता,
है करने वाला,
शिरडी में बैठा है वो,
साईं शिरडी वाला।।

तर्ज – सागर किनारे।



भले दूर मुझसे,

साईं का घर है,
रखता वो मुझ पर,
हरदम नज़र है,
मेरे तो घर का है,
वो ही रखवाला।
मेरी जों चिंता,
है करने वाला,
शिरडी में बैठा है वो,
साईं शिरडी वाला।।



कितना दयालु ये,

मुझको पता है,
मेरी माफ़ कर देता,
हर एक खता है,
माँ बाप जैसे उसने,
मुझको संभाला।
मेरी जों चिंता,
है करने वाला,
शिरडी में बैठा है वो,
साईं शिरडी वाला।।



जब भी सताता मुझे,

कोई भी गम है,
हो जाती जब मेरी,
आँखे ये नम है,
हाथ पकड़ कर दिया,
मुझको सहारा।
मेरी जों चिंता,
है करने वाला,
शिरडी में बैठा है वो,
साईं शिरडी वाला।।



कौन से पुण्यों का,

‘सोनू’ सिला है,
जो प्यार साईं का,
मुझको मिला है,
मालिक ये मेरा सारे,
जग से निराला।
Bhajan Diary Lyrics,
मेरी जों चिंता,
है करने वाला,
शिरडी में बैठा है वो,
साईं शिरडी वाला।।



मेरी जो चिंता,

है करने वाला,
शिरडी में बैठा है वो,
साईं शिरडी वाला।।

Singer – Raju Mehra Ji


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

अब मेरी भी सुनो हे मात भवानी लख्खा जी भजन लिरिक्स

अब मेरी भी सुनो हे मात भवानी लख्खा जी भजन लिरिक्स

अब मेरी भी सुनो, हे मात भवानी, मै तेरा ही बालक हूँ, जगत महारानी, अब मेरी भी सुनो।। तर्ज – गरीबो की सुनो। श्लोक – ब्रह्मा जी को आन छुड़ाया,…

रणत भंवर से आओ हे रिद्धि सिद्धि रा भरतार भजन लिरिक्स

रणत भंवर से आओ हे रिद्धि सिद्धि रा भरतार भजन लिरिक्स

रणत भंवर से आओ, हे रिद्धि सिद्धि रा भरतार, संकट हारी हो रही थारी, जग में जय जयकार, रणत भंवर से आओ।। तर्ज – सावन का महीना। माँ जगदम्बा अम्बा,…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे