मेरी चिंता करने वाला खाटू में बैठा है भजन लिरिक्स

मेरी चिंता करने वाला खाटू में बैठा है भजन लिरिक्स

मेरी चिंता करने वाला,
खाटू में बैठा है,
मेरे संकट हरने वाला,
खाटू में बैठा है।।

तर्ज – प्यार हमारा अमर रहेगा।



दीन दयाला मुरली वाला,

मेरा साथी खाटू वाला,
आंच भी मुझ पर कैसे आए,
श्याम जो मेरा है रखवाला,
मेरी रक्षा करने वाला,
खाटू में बैठा है,
मेरी चिंता करनें वाला,
खाटू में बैठा है,
मेरी संकट हरने वाला,
खाटू में बैठा है।।



विपदा आए मन घबराए,

सांवरा मुझको राह दिखाए,
याद करूँ मैं नाम लूँ उसका,
लीले चढ़ कर वो आ जाए,
मेरी लाज बचाने वाला,
खाटू में बैठा है,
मेरी चिंता करनें वाला,
खाटू में बैठा है,
मेरी संकट हरने वाला,
खाटू में बैठा है।।



श्याम धणी की मोरछड़ी की,

छाया में परिवार है मेरा,
मुझको कमी क्या शीश का दानी,
‘सोनू’ पालनहार है मेरा,
मेरी बिगड़ी बनाने वाला,
खाटू में बैठा है,
मेरी चिंता करनें वाला,
खाटू में बैठा है,
मेरी संकट हरने वाला,
खाटू में बैठा है।।



मेरी चिंता करने वाला,

खाटू में बैठा है,
मेरी संकट हरने वाला,
खाटू में बैठा है।।

स्वर – राजू मेहरा जी।


Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.
error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे