मेरी फरियाद सुनले माँ तेरे दर आया दीवाना लिरिक्स

मेरी फरियाद सुनले माँ,
तेरे दर आया दीवाना,
मन की मुरादें पूरी कर,
सिवा तेरे ना कोई ठिकाना,
मेरी फरियाद सुनले मां,
तेरे दर आया दीवाना।।



कैसे मनाऊं तुझको माता,

जानू ना तेरी पूजा,
तुझपे अर्पण जीवन मेरा,
तुझ बिन ना कोई दूजा,
मेरी अर्जी सुनले माँ,
है हँसता सारा जमाना,
मेरी फरियाद सुनले मां,
तेरे दर आया दीवाना।।



सच्चे मन से आया मैया,

तुझको भेंट चढाने,
पान सुपारी लाल चुनरिया,
आया तुझको चढाने,
ये ‘राजा गोहेर’ मांगे माँ,
चरण धूलि का नजराना,
Bhajan Diary Lyrics,
मेरी फरियाद सुनले मां,
तेरे दर आया दीवाना।।



मेरी फरियाद सुनले माँ,

तेरे दर आया दीवाना,
मन की मुरादें पूरी कर,
सिवा तेरे ना कोई ठिकाना,
मेरी फरियाद सुनले मां,
तेरे दर आया दीवाना।।

Singer – Rajan Mor


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

मेरे घर में भी आओ मैया शेरोंवाली भजन लिरिक्स

मेरे घर में भी आओ मैया शेरोंवाली भजन लिरिक्स

मेरे घर में भी आओ, मैया शेरोंवाली, तेरा रसता निहारूं, मैं जोतां वाली, ओ पहाड़ां वाली, ओ जोतां वाली, मेरे घर मे भी आओ, मैया शेरोंवाली।। सूना पड़ा है मन…

ऊँचे पर्वत पे बेठी वैष्णो रानी भजन लिरिक्स

ऊँचे पर्वत पे बेठी वैष्णो रानी भजन लिरिक्स

ऊँचे पर्वत पे बेठी वैष्णो रानी, सबकी झोली भरे माता रानी, तुम हो शारदा लक्ष्मी तुम भवानी, तेरे दर की है दुनिया दीवानी, ऊँचे पर्वत पे बेठी वैष्णो रानी।। तर्ज…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे