माई देने वाली है हम लेने वाले है भजन लिरिक्स

माई देने वाली है हम लेने वाले है,
आज खाली हाथ नहीं जाना,
जिसे चाहिए तो हाथ उठाना,
जिसे चाहिए तो हाथ उठाना।।



रोज रोज मांगने का झंझट ही छोड़ दो,

जिसे जितना चाहिए वो,
माँ से जाके बोल दो,
आज अच्छा मौका है,
तुमको किसने रोका है,
सबसे पहले अर्जी लगाना,
जिसे चाहिए तो हाथ उठाना,
जिसे चाहिए तो हाथ उठाना।।



हाथ में ना आये तो झोलीयां पसार ले,

खूब लेके जाना आज मैया के दरबार से,
बात बन जाएगी झोली भर जाएगी,
जोरदार तालियां बजाना,
जिसे चाहिए तो हाथ उठाना,
जिसे चाहिए तो हाथ उठाना।।



लाखों भक्त लेने वाले मैया ये एक है,

पल में बदल देती किस्मत के लेख है,
काम बन जाए तो झोली भर जाए तो,
झुम जयकारे लगाना,
जिसे चाहिए तो हाथ उठाना,
जिसे चाहिए तो हाथ उठाना।।



माई देने वाली है हम लेने वाले है,

आज खाली हाथ नहीं जाना,
जिसे चाहिए तो हाथ उठाना,
जिसे चाहिए तो हाथ उठाना।।

Singer – Shahnaaz Akhtar
MOB.7089042601


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

बुहा खोल के माये जरा तक ते ले नरेंद्र चंचल भजन लिरिक्स

बुहा खोल के माये जरा तक ते ले नरेंद्र चंचल भजन लिरिक्स

बुहा खोल के माये, जरा तक ते ले, तेरे मंदिरा दे वेडे दाती, कौन आया है, मान बच्चिया दा अज मायें, रख ते ले, तेथो मंगियां मुरादा पान, कौन आया…

हे दुर्गे माँ भगवती हूँ तुम्हारी शरण लिरिक्स

हे दुर्गे माँ भगवती हूँ तुम्हारी शरण लिरिक्स

हे दुर्गे माँ भगवती, दोहा – मेरा कोई और नहीं है, आया दरबार हूँ मैं, सहारा दीजिये मैया, की अब लाचार हूँ मैं। हे दुर्गे माँ भगवती, हूँ तुम्हारी शरण,…

दादी चरण है ये दादी चरण आती है दुनिया जिनकी शरण

दादी चरण है ये दादी चरण आती है दुनिया जिनकी शरण

दादी चरण है ये दादी चरण, आती है दुनिया जिनकी शरण, महिमा अपरम्पार है, जहाँ झुकता ये संसार है, दादी चरण हैं ये दादी चरण, आती है दुनिया जिनकी शरण।।…

मुंह मांगा फल है मिलता जयकारा माँ का बोल के लिरिक्स

मुंह मांगा फल है मिलता जयकारा माँ का बोल के लिरिक्स

मुंह मांगा फल है मिलता, जयकारा माँ का बोल के, हर एक संकट टलता, जयकारा मां का बोल के।bd। श्रद्धा भक्ति से जगाई, जिन्होंने मां की ज्योति, उसके आंगन में…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे