जब जब देखूं दादी तुमको आता है ये ख्याल क्यों लिरिक्स

जब जब देखूं दादी तुमको,
आता है ये ख्याल क्यों,
नजरे उतार दूँ नजरे उतार दूँ।।



भोला भाला चाँद सा मुखड़ा,

देख दीवाना हो जाऊं,
नजरे नहीं हटती तुम पर से,
दिल करता देखे जाऊं,
मन करता नैनो के रस्ते,
दिल में तुझे उतार लूँ,
नजरे उतार दू नजरे उतार दू,
नजरे उतार दूँ नजरे उतार दूँ।।



तेरे रूप के आगे फीके,

लगते सभी नजारे है,
सुंदरता में तुमसे हारे,
सारे चाँद सितारे है,
दिल ही नहीं भरता चाहे,
मैं सो सो बार निहार लूँ,
नजरे उतार दूँ नजरे उतार दूँ।।



कहते है अपनों की नजर ही,

सब से पहली लगती है,
नजर न लागे मेरी मैया,
शंका दिल में रहती है,
जतन करूँ क्या इस शंका का,
बतलादे एक बार तू,
नजरे उतार दूँ नजरे उतार दूँ।।



हिरा मोती सोना चांदी,

मैया मेरे पास नहीं,
कैसे नजर उतारूँ तेरी,
‘सोनू’ की औकात नहीं,
अगर कहे तो तन मन अपना,
तेरे ऊपर वार दूँ,
नजरे उतार दूँ नजरे उतार दूँ।।



जब जब देखूं दादी तुमको,

आता है ये ख्याल क्यों,
नजरे उतार दूँ नजरे उतार दूँ।।

स्वर – सौरभ मधुकर जी।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

मैया मुझको भी बुलाले अपने दरबार में लिरिक्स

मैया मुझको भी बुलाले अपने दरबार में लिरिक्स

मैया मुझको भी बुलाले, अपने दरबार में, मेरी हर सांस रुकी है, मेरी हर सांस रुकी है, तेरे इन्तजार में, मईया मुझको भी बुलाले, अपने दरबार में।। तर्ज – थोड़ा…

आयी महादेवी अवतार भवानी मोरे अंगना में भजन लिरिक्स

आयी महादेवी अवतार भवानी मोरे अंगना में भजन लिरिक्स

आयी महादेवी अवतार, भवानी मोरे अंगना में। दोहा – मंदिर तोरे आइके, रहे निमंत्रण डार, खेरे की खेड़ापति, मोरे अंगना जाओ पधार। लकी द्वार अर्जी करे, महादेवी अवतार, खेरे की…

गाड़ी चलती है जीवन की मैया तेरे भरोसे पे भजन लिरिक्स

गाड़ी चलती है जीवन की मैया तेरे भरोसे पे भजन लिरिक्स

गाड़ी चलती है जीवन की, मैया तेरे भरोसे पे, रहती कमी नही अनधन की, मैया तेरे भरोसे पे, गाडी चलती है जीवन की, मैया तेरे भरोसे पे।। मात पिता ही…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे