आये आये आये तेरे द्वारे काली खाली झोली भरदे मेरी शेरावाली

आये आये आये तेरे द्वारे काली,
खाली झोली भरदे,
मेरी शेरावाली,
तेरे चरण पखारुं,
अम्बे अम्बे पुकारूँ,
तू दुर्गा तू खप्पर वाली।।



यहाँ कौन मेरा,

मैया तेरे सिवा,
तेरे दर पे है हमने,
अरज डाली,
आए आए आए तेरे द्वारे काली,
खाली झोली भरदे,
मेरी शेरावाली।।



मुझको शक्ति मिले,

मुझको मुक्ति मिले,
मेरी भक्ति से मां,
भर दो थाली,
आए आए आए तेरे द्वारे काली,
खाली झोली भरदे,
मेरी शेरावाली।।



मेरी झोली भरो,

अब न देरी करो,
तूने लखि की झोली,
है भर डाली,
आए आए आए तेरे द्वारे काली,
खाली झोली भरदे,
मेरी शेरावाली।।



मेरा हो जो मरण,

पाँउ तेरे चरण,
‘राजेन्द्र’ की विनती,
सुनो काली,
आए आए आए तेरे द्वारे काली,
खाली झोली भरदे,
मेरी शेरावाली।।



आये आये आये तेरे द्वारे काली,

खाली झोली भरदे,
मेरी शेरावाली,
तेरे चरण पखारुं,
अम्बे अम्बे पुकारूँ,
तू दुर्गा तू खप्पर वाली।।

गीतकार/गायक – राजेन्द्र प्रसाद सोनी।
8839262340


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

अम्बे मैया तेरी मेहरबानी रहे लख्खा जी भजन लिरिक्स

अम्बे मैया तेरी मेहरबानी रहे लख्खा जी भजन लिरिक्स

अम्बे मैया तेरी मेहरबानी रहे, फिर तो दुःख की ना नामो निशानी रहे। तर्ज – गंगा मैया में जबतक ये पानी। श्लोक – मौज सबको, नसीब नहीं होती, जिंदगी सबकी,…

आज होणा दीदार मैया दा आज होणा दीदार भजन लिरिक्स

आज होणा दीदार मैया दा आज होणा दीदार भजन लिरिक्स

आज होणा दीदार मैया दा, आज होणा दीदार। दोहा – नि आवो सईयो रळ, देवो वधायां, मेरी मात मेरे घर ओणा, नि आवो सईयो रळ, नि आवो सईयो रळ, देवो…

तेरे भक्त करे मनुहार आजा शेर पे होके सवार लिरिक्स

तेरे भक्त करे मनुहार आजा शेर पे होके सवार लिरिक्स

तेरे भक्त करे मनुहार, आजा शेर पे होके सवार, माँ दुर्गा भवानी, हे जग कल्याणी, दे दे दर्शन तू इक बार, तेरे भक्त करें मनुहार, आजा शेर पे होके सवार।।…

मैया भुवना तुम्हार आल्हा ने झंडा गड़ा दये

मैया भुवना तुम्हार आल्हा ने झंडा गड़ा दये

मैया भुवना तुम्हार, मैया भुवनां तुम्हार, आल्हा ने झंडा गड़ा दये।। नौ दिन मैया की ज्योति जलाई, नरियल निबुआ की भेंटे चढ़ाई, हमरी सुनियो पुकार, हमरी सुनियो पुकार, आल्हा ने…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे