मेरी अर्जी ये बाईसा बाबोसा तक पहुँचा देना लिरिक्स

मेरी अर्जी ये बाईसा,
बाबोसा तक पहुँचा देना,
तेरी याद में दीवाना रोए,
उसे चरणों से लगा लेना,
ओ बाईसा सुनो बाईसा,
प्यारी बाईसा हमारी बाईसा।।

तर्ज – मेरा दिल भी कितना।



मेरी छोटी सी एक अर्जी है,

अब आगे तुम्हारी मर्जी है,
नादान हूँ मैं कुछ ना समझु,
मेरी भूलो को भुला देना,
मेरी अरजी ये बाईसा,
बाबोसा तक पहुँचा देना।।



मेरे दिल की यही तमन्ना है,

मेरी अर्जी ये पूरी करना है,
‘दिलबर’ मुझको अपनाकर तुम,
चरणों से अपने लगा लेना,
मेरी अरजी ये बाईसा,
बाबोसा तक पहुँचा देना।।



बाबोसा से मेरा नाता है,

मुझे कुछ भी ना अब भाता है,
एक बार वो दर्शन दे दे मुझे,
बाबोसा से ये कह देना,
मेरी अरजी ये बाईसा,
बाबोसा तक पहुँचा देना।।



मेरी अर्जी ये बाईसा,
बाबोसा तक पहुँचा देना,
तेरी याद में दीवाना रोए,
उसे चरणों से लगा लेना,
ओ बाईसा सुनो बाईसा,
प्यारी बाईसा हमारी बाईसा।।

गायक – श्री पी. गणेश (प्लेबैक सिंगर) मुम्बई।
लेखक – दिलीप सिंह सिसोदिया ‘दिलबर’।
नागदा जक्शन म.प्र. 9907023365


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

बाबोसा मेरी अर्जी स्वीकार तू कर लेना भजन लिरिक्स

बाबोसा मेरी अर्जी स्वीकार तू कर लेना भजन लिरिक्स

बाबोसा मेरी अर्जी, स्वीकार तू कर लेना, आया हूँ शरण तेरी, चरणों में जगह देना।। तर्ज – बचपन की मोहब्बत को। मैं दीन हीन निर्बल, तुझे याद करूँ हरपल, है…

धरती अम्बर झूम रहे है श्री बाबोसा पधारे लिरिक्स

धरती अम्बर झूम रहे है श्री बाबोसा पधारे लिरिक्स

धरती अम्बर झूम रहे है, श्री बाबोसा पधारे, चाँद सितारे नजर उतारे, पवन है डगर बुहारे, शुभ दिन है ये स्वर्णिम अवसर, बाबोसा घर आये, पुण्योदय से आज हमने, दर्शन…

भक्त जनों के दिल में किया श्री बाबोसा का वास लिरिक्स

भक्त जनों के दिल में किया श्री बाबोसा का वास लिरिक्स

श्री मंजू बाईसा ने रचाया, एक नया इतिहास, भक्त जनों के दिल में किया, श्री बाबोसा का वास।। बाबोसा की कृपा पाकर, कर दिया बड़ा कमाल, जिसको दी तांती भभूति,…

श्री बाबोसा का जयकारा ये बोल रहा है जग सारा लिरिक्स

श्री बाबोसा का जयकारा ये बोल रहा है जग सारा लिरिक्स

श्री बाबोसा का जयकारा, ये बोल रहा है जग सारा, जरा प्रेम से बोलो .. होय, तुम प्रेम से बोलो जयकारा, जरा जोर से बोलो जयकारा।। तर्ज – ये देश…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे