मेरे सांवरिया सरकारा श्याम भजन लिरिक्स

मेरे सांवरिया सरकारा श्याम भजन लिरिक्स

मेरे यारा मेरे यारा,
मेरे सांवरिया सरकारा,
देखूं तुझे जब जब,
मेरे दिल ने पुकारा,
मेरे यारा मेरे यारा,
मेरे साँवरिया सरकारा।bd।
mere yara mere sawariya sarkara



तू ही मेरी दौलत बाबा,

तू ही मेरी शोहरत है,
तुझसे ही शगुन है मेरा,
तू ही हर महूरत है,
मेरे जैसे कितनो को,
मेरे जैसे कितनो को,
तुमने है तारा,
मेरे यारा मेरे यारा,
मेरे साँवरिया सरकारा।bd।



तुमसे हर बात मेरी,

तुमसे शुरुआत है,
तुमसे हर लम्हा मेरा,
तुमसे दिन रात है,
सबको अपनाते जो भी,
सबको अपनाते जो भी,
गम का है मारा,
मेरे यारा मेरे यारा,
मेरे साँवरिया सरकारा।bd।



जिंदगी की सारी चिंता,

सारे दुखड़े एक तरफ,
तेरा खाटू तेरा दर्शन,
सच में बाबा एक तरफ,
झूठी दुनिया में साँचा,
झूठी दुनिया में साँचा,
साथी तू हमारा,
Bhajan Diary Lyrics,
मेरे यारा मेरे यारा,
मेरे साँवरिया सरकारा।bd।



मेरे यारा मेरे यारा,

मेरे सांवरिया सरकारा,
देखूं तुझे जब जब,
मेरे दिल ने पुकारा,
मेरे यारा मेरे यारा,
मेरे साँवरिया सरकारा।bd।

Singer – Kanhiya Ji Mittal


Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.
error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे