मेरे नैनो में बस जाओ मेरे गोपाल गिरधारी भजन लिरिक्स

मेरे नैनो में बस जाओ मेरे गोपाल गिरधारी भजन लिरिक्स

मेरे नैनो में बस जाओ,
मेरे गोपाल गिरधारी,
झलक अपनी दिखा जाओ,
मेरे गोपाल गिरधारी,
मेरे नैनो में बस जाओं,
मेरे गोपाल गिरधारी।।

तर्ज – जगत के रंग क्या देखूं।



तमन्ना एक है मेरी,

तुम्हारा दर्श पाने की,
चमन मन का खिला जाओ,
मेरे गोपाल गिरधारी,
मेरे नैनो में बस जाओं,
मेरे गोपाल गिरधारी।।



तेरे दीदार की हसरत,

तेरे दरबार ले आई,
दरश नैनो को दे जाओ,
मेरे गोपाल गिरधारी,
मेरे नैनो में बस जाओं,
मेरे गोपाल गिरधारी।।



सुना है प्रेमियों के दिल की तुम,

हर बात सुनते हो,
करम ‘शर्मा’ पे कर जाओ,
मेरे गोपाल गिरधारी,
मेरे नैनो में बस जाओं,
मेरे गोपाल गिरधारी।।



मेरे नैनो में बस जाओ,

मेरे गोपाल गिरधारी,
झलक अपनी दिखा जाओ,
मेरे गोपाल गिरधारी,
मेरे नैनो में बस जाओं,
मेरे गोपाल गिरधारी।।

गायिका – कंचन तिवारी।


Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.
error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे