होली खेला तेरे संग वे ओ सांवरे भजन लिरिक्स

होली खेला तेरे संग वे ओ सांवरे,
पावा तेरे उत्ते रंग वे ओ सांवरे,
होली खेलां तेरे संग वे ओ सांवरे।।



रंग गुलाल लेके थाली मैं सजाई है,

तेरे आवण दी मैं ता आस लगाई है,
मेरी गली विचो लंग वे ओ सांवरे,
होली खेलां तेरे संग वे ओ सांवरे।।



केहड़ी गलो दस मैं तो दूर दूर रहना है,

सुन्दा नी गल नहियो मुँहो कुछ कहंदा है,
तेरो चंगे नहियो ढंग वे ओ सांवरे,
होली खेलां तेरे संग वे ओ सांवरे।।



तेरी ही दीवानी मैं ता तेरे रंग रंगी आ,

जो भी हां मैं तेरी श्यामा चंगीआ के मंदीआ,
तू लगा ले मेनू अंग वे सांवरे,
होली खेलां तेरे संग वे ओ सांवरे।।



होली दे दिना च सारे खुशियाँ मनौंदे ने,

दास वैर भाव सारे दिल चो भुलांदे ने,
मन निकी जही गल वे ओ सांवरे,
होली खेलां तेरे संग वे ओ सांवरे।।



होली खेला तेरे संग वे ओ सांवरे,

पावा तेरे उत्ते रंग वे ओ सांवरे,
होली खेलां तेरे संग वे ओ सांवरे।।

स्वर – साध्वी पूर्णिमा दीदी जी।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

मेरे श्याम जैसा नहीं कोई दूजा भजन लिरिक्स

मेरे श्याम जैसा नहीं कोई दूजा भजन लिरिक्स

मेरे श्याम जैसा, नहीं कोई दूजा, सबसे बड़ी है, मेरे श्याम की पूजा, सबसे बड़ी है, मेरे श्याम की पूजा।। तर्ज – खाली दिल नईयो। इसको पुकारोगे, सहारा मिल जाएगा,…

बड़ी आस लेके आया बाबा मैं तेरे द्वारे भजन लिरिक्स

बड़ी आस लेके आया बाबा मैं तेरे द्वारे भजन लिरिक्स

बड़ी आस लेके आया, बाबा मैं तेरे द्वारे, बाबा मैं तेरे द्वारे, बाबा मैं तेरे द्वारे, रख लेना लाज मेरी, गर्दिश में है सितारे, बाबा मैं तेरे द्वारे, बाबा मैं…

कबसे खड़ा है दास तुम्हारा चौखट पे सरकार लिरिक्स

कबसे खड़ा है दास तुम्हारा चौखट पे सरकार लिरिक्स

कबसे खड़ा है दास तुम्हारा, चौखट पे सरकार, काहे देखे दूर दूर से, बाथि घाल ले यार, काहे देखे दूर दूर से, बाथि घाल ले यार।bd। तर्ज – चांदी जैसा…

तुमने लाखों की किस्मत सँवारी भजन लिरिक्स

तुमने लाखों की किस्मत सँवारी भजन लिरिक्स

तुमने लाखों की किस्मत सँवारी, अब संवरने की बारी हमारी, तेरी चौखट पे जो भी झुका है, उसको दुनिया ने सर पे रखा है, तेरे रुतबे का क्या क्या सबब…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे