मेरे कृष्ण मुरारी आये भजन लिरिक्स

मेरे कृष्ण मुरारी आये भजन लिरिक्स

झूम उठी है सारी दुनिया,
सबके भाग जगाये,
मेरे कृष्ण मुरारी आये,
मेरे कृष्ण मुरारी आयें।।



गोकुल की अब सारी सखियाँ,

देखन को आई है,
महल झोपडी घर आँगन में,
खुशहाली छाई है,
माता यशोदा बैठी बैठी,
मन ही मन मुस्काये,
मेरे कृष्ण मुरारी आयें,
मेरे कृष्ण मुरारी आयें।।



चूड़ी ले लो जब कान्हा ने,

ये आवाज़ लगाई,
सब सखियों के संग में राधा,
दौड़ी दौड़ी आई,
समझ गई राधा है मोहन,
जब चूड़ी पहनाई,
मेरे कृष्ण मुरारी आयें,
मेरे कृष्ण मुरारी आयें।।



झूम उठी है सारी दुनिया,

सबके भाग जगाये,
मेरे कृष्ण मुरारी आये,
मेरे कृष्ण मुरारी आयें।।

Singer – Sunny Hari


Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.
error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे