हो मेरे गुरू मुरारी लाल जन्म लो फेर समचाणे में

हो मेरे गुरू मुरारी लाल,
जन्म लो फेर समचाणे में।।



जिस घर में तेरा घलः पालणा,

जिस घर में तेरा घलः पालणा,
ठुमक ठुमक तेरा देखुं चालणा,
हो तेरी मन मोह जयागी शान,
किसे के घर प आणे तं,
हों मेरे गुरू मुरारी लाल,
जन्म लो फेर समचाणे में।।



उस माँ का हो भाग सवाया,

उस माँ का हो भाग सवाया,
जिस जननी का हो तुं जाया,
जन्म दिन मन्नै तेरा हर साल,
आवंगे केक कटाणे ने,
हों मेरे गुरू मुरारी लाल,
जन्म लो फेर समचाणे में।।



हट क फेर दरबार लगाईए,

हट क फेर दरबार लगाईए,
तेरे भक्तां ने और के चाहिए,
तज क मोह माया का जाल,
आजया जोत जगाणे ने,
हों मेरे गुरू मुरारी लाल,
जन्म लो फेर समचाणे में।।



गुरू रामसिंह का स चैला,

गुरू रामसिंह का स चैला,
कप्तान शर्मा का मेट झमेला,
वो त रहता गाम समाल,
जिला रोहतक हरियाणे में,
हों मेरे गुरू मुरारी लाल,
जन्म लो फेर समचाणे में।।



हो मेरे गुरू मुरारी लाल,

जन्म लो फेर समचाणे में।।

गायक – नरेन्द्र कौशिक।
भजन प्रेषक – राकेश कुमार जी,
खरक जाटान(रोहतक)
( 9992976579 )


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

चित्रकूट के घाट घाट पर शबरी देखे बाट भजन लिरिक्स

चित्रकूट के घाट घाट पर शबरी देखे बाट भजन लिरिक्स

चित्रकूट के घाट घाट पर, शबरी देखे बाट, राम मेरे आ जाओ, राम मेरे आ जाओ, चित्रकुट के घाट घाट पर, शबरी देखे बाट, राम मेरे आ जाओ।। अपने राम…

मेरे खटक लाग गई तेरी बाबा अर्जी सुन ले मेरी

मेरे खटक लाग गई तेरी बाबा अर्जी सुन ले मेरी

मेरे खटक लाग गई तेरी, बाबा अर्जी सुन ले मेरी, बाबा बाला जी दया करिये, अंजनी लाला जी।। तेरे दर्शन करणा चाहु सु, सच्चा ध्यान जमाऊ सु, मैं ओम हनुमत…

सारी दुनिया मारे बोल बाबा मेरा से हरियाणवी भजन

सारी दुनिया मारे बोल बाबा मेरा से

सारी दुनिया मारे बोल बाबा मेरा से, मैं बाबा का बाबा मेरा, मैं बाबा का बाबा मेरा, मैं तो कहू बजाते ढोल, बाबा मेरा से, सारी दुनिया मारे बोल, बाबा…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे