मेरे दिल में बस गया है,
दिलदार खाटू वाला।
दोहा – जिसने भी की दिल से,
मेरे बाबा की बंदगी,
रोता हुआ जो आया,
उसे मिल गई हर ख़ुशी,
दौलत और शोहरत की,
भला मैं क्या बात करूँ,
ये वो दर है मिलती जहाँ,
मुर्दो को जिंदगी।
मेरे दिल में बस गया है,
दिलदार खाटू वाला,
दुनिया से क्यों डरूँ मैं,
दुनिया से क्यों डरूँ मैं,
मेरा यार खाटू वाला,
मेरें दिल में बस गया है,
दिलदार खाटू वाला।।
तर्ज – तुझे भूलना तो चाहा।
जबसे छवि निहारी,
दीवाना लुट गया है,
जैसे शमा के ऊपर,
परवाना मिट गया है,
जादू सा कर गया है,
जादू सा कर गया है,
दिलदार खाटू वाला,
मेरें दिल में बस गया है,
दिलदार खाटू वाला।।
गर्दिश ने मुझको घेरा,
कोई ना था सहारा,
तूफ़ान में थी नैया,
पर दूर था किनारा,
नैया का बन गया है,
नैया का बन गया है,
पतवार खाटू वाला,
मेरें दिल में बस गया है,
दिलदार खाटू वाला।।
झूठे जहां से मुझको,
कोई चाह अब नहीं है,
छूटे तो छूट जाए,
परवाह अब नहीं है,
मेरे साथ में खड़ा है,
मेरे साथ में खड़ा है,
सरकार खाटू वाला,
मेरें दिल में बस गया है,
दिलदार खाटू वाला।।
जब जब उदास होता,
सपनो में श्याम आता,
मुझको गले लगाकर,
मेरा हौंसला बढ़ाता,
है पालता ‘किशन’ का,
है पालता ‘किशन’ का,
परिवार खाटू वाला,
मेरें दिल में बस गया है,
दिलदार खाटू वाला।।
मेरे दिल में बस गया है,
दिलदार खाटू वाला,
दुनिया से क्यों डरूँ मैं,
दुनिया से क्यों डरूँ मैं,
मेरा यार खाटू वाला,
मेरें दिल में बस गया है,
दिलदार खाटू वाला।।
Singer – Kumar Manish Brijwasi
Lyricist – Shri Krishan Brijwasi









Dhirajkant bhaee ke bhajan our dalein
Pyari awaj h