मेरा सांवरिया गिरधारी,
करे लीले की सवारी,
बाबा श्याम जी,
खाटू श्याम जी,
हारे का है ये सहारा,
ये दातारी सबसे न्यारा,
बाबा श्याम जी,
ओ खाटू श्याम जी।।
खाटू वाले मैं,
दर पे तेरे आया हूँ,
खाली झोली लाया हूँ,
झोली मेरी भर दो जी।।
भक्तों की लाज बचाते,
श्याम खाटू वाले तुम,
श्याम खाटू वाले,
सबकी जुबां पे रहता,
तेरा नाम जी।।
मनचाहा तुमसे मिल जाता,
रोते हुए को पल में हंसाता,
बिगड़ी मेरी बना दे,
बाबा श्याम जी,
खाटू श्याम जी।।
‘चोखानी’ तेरी शरण में आया,
‘टोनी’ ने भजनों से रिझाया,
चाकर मुझे बना ले,
बाबा श्याम जी,
खाटू श्याम जी।।
मेरा सांवरिया गिरधारी,
करे लीले की सवारी,
बाबा श्याम जी,
खाटू श्याम जी,
हारे का है ये सहारा,
ये दातारी सबसे न्यारा,
बाबा श्याम जी,
ओ खाटू श्याम जी।।
Singer – Sukhjeet Singh Toni









Jai Shri shyam harey