मेरा बाबा आ रहा है श्याम भजन लिरिक्स

मेरा बाबा आ रहा है,
मेरा बाबा आ रहा हैं,
ताली तो बजा दो,
मेरा बाबा रहा हैं।।



घुंघराले काले बालो में,

कंघी करा रहा हैं,
काले काले केसुओ की,
अलके सजा रहा हैं,
जुड़ा बना रहा हैं,
जुड़ा बना रहा है,
ताली तो बजा दो,
मेरा बाबा आ रहा हैं।।



पचरंगी रेशम धागों की,

पगड़ी प्रेमी लाये,
सुंदर सुंदर मोती वाले,
तुर्रे भी संग लाये,
पगड़ी बंधा रहा है,
पगड़ी बंधा रहा हैं,
ताली तो बजा दो,
मेरा बाबा आ रहा हैं।।



रंग बिरंगे फूलो संग,

केसरिया बागा लाये,
चंपा बेला केसर चन्दन,
इत्र बहुत से भाये,
कलिया सजा रहा हैं,
इत्तर लगा रहा हैं,
ताली तो बजा दो,
मेरा बाबा आ रहा हैं।।



हारो को सहारा देने,

लीले चढ़ आया हैं,
व्यास हरि चरणों का चेरा,
दर को सजा रहा हैं,
भजनों को गा रहा हैं,
बाबा को रिझा रहा हैं,
ताली तो बजा दो,
मेरा बाबा आ रहा हैं।।



मेरा बाबा आ रहा है,

मेरा बाबा आ रहा हैं,
ताली तो बजा दो,
मेरा बाबा रहा हैं।।

भजन प्रवाहक – महंत हरि भैया।
8819921122


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

आजा श्याम धणी खाटू श्याम भजन लिरिक्स

आजा श्याम धणी खाटू श्याम भजन लिरिक्स

आजा श्याम धणी, आजा श्याम धणीं, रो रोकर फरीयाद करां हाँ, विपदा बहुत घणी, आजा श्याम धणीं, आजा श्याम धणीं।। तर्ज – मैं ना भूलूंगा। घटाएं सर पर छाई, यो…

मांगणिया ने कदे भी नटे ना सांवरो भजन लिरिक्स

मांगणिया ने कदे भी नटे ना सांवरो भजन लिरिक्स

मांगणिया ने कदे भी, नटे ना सांवरो, मेहनत की कमाई, सबने देवे सांवरो।। तर्ज – ऊबो थारी हाजरी बजाऊं। काम करने से पहल्या, थाने ही मनावा, शीश झुकावा, थाने धोक…

यहाँ वहाँ सारे जहाँ में तेरा राज है भजन लिरिक्स

यहाँ वहाँ सारे जहाँ में तेरा राज है भजन लिरिक्स

यहाँ वहाँ सारे जहाँ में तेरा राज है, खाटू वाले श्याम तेरी जय जयकार, तेरे ही तो सर पे इस कलयुग का भार है, खाटू वाले श्याम तेरी जय जयकार,…

ओ मेरे सांवरे मेरी जिंदगी को ऐसे सज़ा दीजिए लिरिक्स

ओ मेरे सांवरे मेरी जिंदगी को ऐसे सज़ा दीजिए लिरिक्स

ओ मेरे सांवरे मेरी जिंदगी को, ऐसे सज़ा दीजिए।। तर्ज – ओ मेरे दिल के चैन। आप की महफ़िल आपके गीत, आप का ही श्रृंगार करूँ, जब तक नैनो के…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे