मन्नै तेरी याद सतावे बालाजी भजन लिरिक्स

मन्नै तेरी याद सतावे,
तेरे बिना रहया ना जावः,
एक एक दिन पहाड़ बराबर,
एक एक दिन पहाड़ बराबर,
मन्नै तेरी सुँ हो मेरे बालाजी,
हो मेरे बालाजी।।



मेरे मन में रह उदासी,

देखण ने तन्नै अँखियां प्यासी,
पागल दिल मेरा तड़प रहा है,
पागल दिल मेरा तड़प रहा है,
देखण ने तेरा मुंह,
हो मेरे बालाजी,
हो मेरे बालाजी।।



तेरी भक्ती मेरा जीवन,

तेरी सेवा मेरा जीवन,
तेरे बिन में रह नहीं सकता,
तेरे बिन में रह नहीं सकता,
जान मेरी है तुं,
हो मेरे बालाजी,
हो मेरे बालाजी।।



दिल की पीड़ा बढती जांदी,

नींद कमलसिंह ना मन्नै आंदी,
तुं भी न्यारा मैं भी न्यारा,
तुं भी न्यारा मैं भी न्यारा,
जलता मेरा लहु,
हो मेरे बालाजी,
हो मेरे बालाजी।।



रोते दिल ने कोण मनावः,

रोते दिल ने कोण मनावः,
मिली जुदाई क्युं,
हो मेरे बालाजी,
हो मेरे बालाजी।।



मन्नै तेरी याद सतावे,

तेरे बिना रहया ना जावः,
एक एक दिन पहाड़ बराबर,
एक एक दिन पहाड़ बराबर,
मन्नै तेरी सुँ हो मेरे बालाजी,
हो मेरे बालाजी।।

गायक – नरेन्द्र कौशिक।
भजन प्रेषक – राकेश कुमार जी,
खरक जाटान(रोहतक)
( 9992976579 )


पिछला लेखहाए हैलो छोडो बोलो सारे राम राम बालाजी भजन लिरिक्स
अगला लेखगजानंद देव बड़ा मतवाला भजन लिरिक्स
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

आपको ये भजन (पोस्ट) कैसा लगा?

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें