मईया दर्शन कैसे पाऊँ तेरी बड़ी ही दूर नगरीया भजन लिरिक्स

मईया दर्शन कैसे पाऊँ,
तेरी बड़ी ही दूर नगरीया,
तेरी बड़ी ही दूर नगरीया,
मैंने देखि ना है डगरिया,
मैया दर्शन कैसे पाऊं,
तेरी बड़ी ही दूर नगरीया।।



मैया सिंह पे चढ़के आओ,

दासी को दरश दिखलाओ,
दासी को दरश दिखलाओ,
मैया सिंह पे चढ़के आओ,
मैं तो पल पल आस लगाऊं,
तेरी बड़ी ही दूर नगरीया,
मैया दर्शन कैसे पाऊं,
तेरी बड़ी ही दूर नगरीया।।



तेरे नवराते माँ आए,

भक्तो ने भवन सजाएं,
भक्तो ने भवन सजाएं,
तेरे नवराते माँ आए,
तेरी जगमग ज्योत जगाऊँ,
तेरी बड़ी ही दूर नगरीया,
मैया दर्शन कैसे पाऊं,
तेरी बड़ी ही दूर नगरीया।।



हे जगदम्बे वरदानी,

मुझे दो वरदान भवानी,
मुझे दो वरदान भवानी,
हे जगदम्बे वरदानी,
गोद में मैं भी लाल खिलाऊँ,
तेरी बड़ी ही दूर नगरीया,
मैया दर्शन कैसे पाऊं,
तेरी बड़ी ही दूर नगरीया।।



मईया दर्शन कैसे पाऊँ,

तेरी बड़ी ही दूर नगरीया,
तेरी बड़ी ही दूर नगरीया,
मैंने देखि ना है डगरिया,
मैया दर्शन कैसे पाऊं,
तेरी बड़ी ही दूर नगरीया।।

Singer – Anjali Jain


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

मैं हूँ तेरी बेटी मैया हर पल गले लगाती हो लिरिक्स

मैं हूँ तेरी बेटी मैया हर पल गले लगाती हो लिरिक्स

मैं हूँ तेरी बेटी मैया, हर पल गले लगाती हो, तुमसे मिला ये जीवन मुझको, ना उपकार जताती हो, मैं हूं तेरी बेटी मईया, हर पल गले लगाती हो।। तर्ज…

केसरियो रंग तने लाग्योल्या गरबा हिंदी लिरिक्स

केसरियो रंग तने लाग्योल्या गरबा हिंदी लिरिक्स

केसरियो रंग तने, लाग्योल्या गरबा, केसरियो रंग तने, लाग्यो रे लॉल, झीणी झीणी जारी ओ, मेलाओ ओला गरबा, झीणी झीणी जारी ओ, मेला ओ रे लॉल, केसरियो रंग तने, लाग्योल्या…

चली आती हो माँ भक्त़ो के लिए

चली आती हो माँ भक्त़ो के लिए

चली आती हो माँ, भक्त़ो के लिए, मेरे कारण भी आना होगा।। कबसे देखूँ माँ रस्ता तुम्हारी, कब आओगी माँ शेरोवाली, मेरी खातिर तुम्हे मातारानी, कष्ट इतना तो करना होगा,…

नवराते आ गए पन्ना सिंह लख्खा भजन लिरिक्स

नवराते आ गए पन्ना सिंह लख्खा भजन लिरिक्स

नवराते आ गए, तर्ज – आया सावन झूम के। अँगना बुहारो माँ का, भवन सवारों, झोंके पुरवईया के, बतला गए, नवराते आ गए, शेरावाली माई सदा, भक्तो की सहाई गाए,…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे