मैंने रटना लगाई रे राधा तेरे नाम की भजन लिरिक्स

मैंने रटना लगाई रे,
राधा तेरे नाम की,
मैंने मेहंदी लगाई रे,
राधा तेरे नाम की,
श्री राधा तेरे नाम की,
किशोरी तेरे नाम की,
मैंने मेहंदी लगाई रे,
राधा तेरे नाम की।।



मेरी अलकों में राधा,

मेरी पलकों में राधा,
मैंने बिंदिया लगाई रे,
राधा तेरे नाम की,
श्री राधा तेरे नाम की,
किशोरी तेरे नाम की,
मैंने मेहंदी लगाई रे,
राधा तेरे नाम की।।



मेरी चुनरी में राधा,

मेरी दुलरी में राधा,
मैंने चूड़ी खनकाई रे,
राधा तेरे नाम की,
श्री राधा तेरे नाम की,
किशोरी तेरे नाम की,
मैंने मेहंदी लगाई रे,
राधा तेरे नाम की।।



मेरे नैनो राधा,

मेरे बैनो में राधा,
मैंने पायल छनकाई रे,
राधा तेरे नाम की,
श्री राधा तेरे नाम की,
किशोरी तेरे नाम की,
मैंने मेहंदी लगाई रे,
राधा तेरे नाम की।।



मेरे अंग अंग राधा,

मेरे संग संग राधा,
गोपाल बंसी बजाई रे,
राधा तेरे नाम की,
श्री राधा तेरे नाम की,
किशोरी तेरे नाम की,
मैंने मेहंदी लगाई रे,
राधा तेरे नाम की।।



मैंने रटना लगाई रे,

राधा तेरे नाम की,
मैंने मेहंदी लगाई रे,
राधा तेरे नाम की,
श्री राधा तेरे नाम की,
किशोरी तेरे नाम की,
मैंने मेहंदी लगाई रे,
राधा तेरे नाम की।।

स्वर – श्री चित्र विचित्र जी महाराज।
प्रेषक – शेखर चौधरी।
मो – 9074110618


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

बरसाना लगे मोहे प्यारा भजन लिरिक्स

बरसाना लगे मोहे प्यारा भजन लिरिक्स

बरसाना लगे मोहे प्यारा, किशोरी तेरो बरसाना। श्लोक – मैंने तो ऐसा दरबार नहीं देखा, मैंने तो ऐसा चमत्कार नहीं देखा, ऐसा दरबार तो मिलता है, खुश नसीबों को, जो…

ओ मेरे श्याम तुम्हारे बिन तुम्हारी ये राधा भजन लिरिक्स

ओ मेरे श्याम तुम्हारे बिन तुम्हारी ये राधा भजन लिरिक्स

ओ मेरे श्याम ओ मेरे श्याम। तर्ज – ओ साहिबा। दोहा – या अनुरागी चित्त की, गति समझे नही कोय, ज्यौं ज्यौं बूड़ै श्याम रँग, त्यौं त्यौं उज्जल होय। ओ…

करुणामयी किशोरी करुणा जरा दिखा दो लिरिक्स

करुणामयी किशोरी करुणा जरा दिखा दो लिरिक्स

करुणामयी किशोरी, करुणा जरा दिखा दो, भंवरो में फस गई हूँ, भंवरो में फस गई हूँ, मुझे पार तो लगा दो, करुणा मयी किशोरी, करुणा जरा दिखा दो।bd। karunamayi kishori…

तेनु रोज बुलावांगे चित्र विचित्र भजन लिरिक्स

तेनु रोज बुलावांगे चित्र विचित्र भजन लिरिक्स

तेनु रोज बुलावांगे, तेनु रोज बुलावांगे, सुधबुध भूल अपनी, राधे राधे गावांगे, सुधबुध भूल अपनी, राधे राधे गावांगे, तैनू रोज बुलावांगे, सुधबुध भूल अपनी, राधे राधे गावांगे।। तर्ज – ये…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे