वो पहली बार वृन्दावन का जाना याद आता है लिरिक्स

वो पहली बार वृन्दावन,
का जाना याद आता है,
मुझे तो आज भी मंजर,
सुहाना याद आता है,
वो पहली बार वृंदावन,
का जाना याद आता है।bd।



समझ चन्दन लगाई थी,

वो ब्रज रज मैंने माथे पर,
समझ चन्दन लगाई थी,
वो ब्रज रज मैंने माथे पर,
सुखद अहसास वो बरसो,
पुराना याद आता है,
वो पहली बार वृंदावन,
का जाना याद आता है,
मुझे तो आज भी मंजर,
सुहाना याद आता है।bd।



भुलाकर होश दुनिया की,

तेरी चौखट पे बैठा था,
भुलाकर होश दुनिया की,
तेरी चौखट पे बैठा था,
हजारों में बस एक वो ही,
दीवाना याद आता है,
वो पहली बार वृंदावन,
का जाना याद आता है,
मुझे तो आज भी मंजर,
सुहाना याद आता है।bd।



तुम्हे देखा तो बस हम,

देखते ही रह गए तुमको,
तुम्हे देखा तो बस हम,
देखते ही रह गए तुमको,
नज़र से से हाले दिल तुमको,
सुनाना याद आता है,
वो पहली बार वृंदावन,
का जाना याद आता है,
मुझे तो आज भी मंजर,
सुहाना याद आता है।bd।



बसा के मन के मंदिर में,

युगल सरकार की झांकी,
बसा के मन के मंदिर में,
युगल सरकार की झांकी,
लिखा जो ‘शांत’ ने उस पल,
तराना याद आता है,
Bhajan Diary Lyrics,
वो पहली बार वृंदावन,
का जाना याद आता है,
मुझे तो आज भी मंजर,
सुहाना याद आता है।bd।



वो पहली बार वृन्दावन,

का जाना याद आता है,
मुझे तो आज भी मंजर,
सुहाना याद आता है,
वो पहली बार वृंदावन,
का जाना याद आता है।bd।

गायक – श्री चित्र विचित्र जी महाराज।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

मुझे ऐसी लगन तू लगा दे मैं तेरे बिना पल ना रहूँ लिरिक्स

मुझे ऐसी लगन तू लगा दे मैं तेरे बिना पल ना रहूँ लिरिक्स

मुझे ऐसी लगन तू लगा दे, मैं तेरे बिना पल ना रहूँ, मैं तेरे बिना पल ना रहूँ, मैं तेरे बिना पल ना रहूँ, दिल में प्रेम वाला दीप जला…

जा रहे हो तो जाओ ब्रज छोड़कर नंदू जी भजन लिरिक्स

जा रहे हो तो जाओ ब्रज छोड़कर नंदू जी भजन लिरिक्स

जा रहे हो तो जाओ, ब्रज छोड़कर, सबका दिल तोड़कर, प्रेम ब्रज का कन्हैया, नहीं पाओगे, नहीं पाओगे।। तर्ज – जिसके सपने हमें रोज। ये लताएं कदम्ब की, ये डालियाँ,…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे