मैं तो जीत गया जीवन की बाज़ी हार कर भजन लिरिक्स

मैं तो जीत गया जीवन की बाज़ी हार कर भजन लिरिक्स
कृष्ण भजनफिल्मी तर्ज भजन

मैं तो जीत गया,
जीवन की बाज़ी हार कर,
साँवरे जब से मुझ पर,
तेरी नज़र हो गई।।

तर्ज – आजकल तेरे मेरे प्यार के।



हर कदम पे खुशी,

मिल रही है मुझे,
धड़कनो में बसाया,
है बाबा तुझे,
मैं तो जित गया,
जीवन की बाज़ी हार कर,
साँवरे जब से मुझ पर,
तेरी नज़र हो गई।।



रहमतो की घटा,

यूँ बरसती रहे,
मुश्किले मिलने को,
भी तरसती रहे,
मैं तो जित गया,
जीवन की बाज़ी हार कर,
साँवरे जब से मुझ पर,
तेरी नज़र हो गई।।



चाहूं कुछ भी ना,

है ज़रूरत तेरी,
‘सोनी’ के दिल में है,
श्याम सूरत तेरी,
मैं तो जित गया,
जीवन की बाज़ी हार कर,
साँवरे जब से मुझ पर,
तेरी नज़र हो गई।।



मैं तो जीत गया,

जीवन की बाज़ी हार कर,
साँवरे जब से मुझ पर,
तेरी नज़र हो गई।।

Upload By / Singer – Mukesh Ji Sharma
8452025357


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे