माँ अपने दिल से भुला तो ना दोगी भजन लिरिक्स

माँ अपने दिल से भुला तो ना दोगी,

दोहा – कागा सब तन खाईयो,
मेरा चुन चुन खाइयों मास,
पर दो नैना मत खाईयो,
मोहे माँ की मिलन की आस।



माँ अपने दिल से भुला तो ना दोगी,

हँसते हुए को माँ रुला तो ना दोगी,
मां अपने दिल से भुला तो ना दोगी।।



नौ महीने गर्भ में रखकर,

हमको जनम माँ देती है,
खुद सोती है गीले में,
सूखे में हमको रखती है,
मां अपने दिल से भुला तो ना दोगी।।



बेटा बेटा कहके पहले,

माँ कहना सिखलाती है,
पकड़ के मेरी उंगली,
फिर चलना मुझे सिखाती है,
मां अपने दिल से भुला तो ना दोगी।।



पढ़ा लिखा कर मुझको माँ,

बी ए पास कराती है,
माँ को भूल ना पाऊं मैं,
ऐसा मुझे सिखाती है,
मां अपने दिल से भुला तो ना दोगी।।



मां अपने दिल से भुला तो ना दोगी,

हँसते हुए को माँ रुला तो ना दोगी,
मां अपने दिल से भुला तो ना दोगी।।

Singer/Writer – Jogender Chanchal


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

होके माँ सिंह पे सवार आएगी नवरातों में भजन लिरिक्स

होके माँ सिंह पे सवार आएगी नवरातों में भजन लिरिक्स

होके माँ सिंह पे सवार, आएगी नवरातों में, आएगी नवरातों में, आएगी नवरातों में, खोल के रखना द्वार, आएगी नवरातों में, होके मां सिंह पे सवार, आएगी नवरातों में।। तर्ज…

जय हो माई कालका जीवे तेरा बालका भजन लिरिक्स

जय हो माई कालका जीवे तेरा बालका भजन लिरिक्स

जय हो माई कालका, जीवे तेरा बालका, तूने माँ देखा ना गरीब ना धनी, सबकी सुनी माँ तूने सबकी सुनी, सबकी सुनी माँ तूने सबकी सुनी।। तेरी महिमा हैं जग…

नाचे वीर हनुमान माँ के मंदिर में भजन लिरिक्स

नाचे वीर हनुमान माँ के मंदिर में भजन लिरिक्स

नाचे वीर हनुमान माँ के मंदिर में, देवे आशीष भगवान माँ के मंदिर में, नाचे वीर हनुमान माँ के मंदिर में।। माता जानकी की भी लेवे बलैया, भक्त चढ़ावे देखो…

सारी दुनिया है दीवानी अम्बे रानी आपकी भजन लिरिक्स

सारी दुनिया है दीवानी अम्बे रानी आपकी भजन लिरिक्स

सारी दुनिया है दीवानी, अम्बे रानी आपकी, कौन है जिस पर नही है, कौन है जिस पर नही है, मेहरबानी आपकी, सारी दुनिया है दिवानी, अम्बे रानी आपकी।। सारी श्रष्टि…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे