जगराते की पावन ये रात मांग लो मैया से कोई सौगात लिरिक्स

जगराते की पावन ये रात,
मांग लो मैया से कोई सौगात,
बड़ी वरदानी है शेरोवाली ये माँ,
दुर्गा है भवानी है जोतावाली ये माँ।।

तर्ज – आने से उसके।



आते है नौराते,

माँ भक्तो के घर में है आती,
लाती है खजाने,
माँ जी भर के खुशियां लुटाती,
भक्तो पे ममता की,
दौलत लुटाती है,
शेरोवाली ये माँ,
दुर्गा है भवानी है जोतावाली ये माँ।।



वेदों ने भी माँ की,

बड़ी महिमा बताई है जग को,
संतो ने भी गाथा,
श्रद्धा से सुनाई है जग को,
आता जो चौखट पर,
गले से लगाती है,
शेरोवाली ये माँ,
दुर्गा है भवानी है जोतावाली ये माँ।।



तीनों लोक में ही,

आदिशक्ति का जलवा समाया,
डेरा पर्वतों पर,
अम्बे जगदम्बे ने है लगाया,
‘चोखानी’ बिगड़ी को,
पल में बनाती है,
Bhajan Diary Lyrics,
शेरोवाली ये माँ,
दुर्गा है भवानी है जोतावाली ये माँ।।



जगराते की पावन ये रात,

मांग लो मैया से कोई सौगात,
बड़ी वरदानी है शेरोवाली ये माँ,
दुर्गा है भवानी है जोतावाली ये माँ।।

Singer – Shivanand Chanchal


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

मैं जहाँ जहाँ देखूं तुम दीखते हो साईं भजन लिरिक्स

मैं जहाँ जहाँ देखूं तुम दीखते हो साईं भजन लिरिक्स

मैं जहाँ जहाँ देखूं, तुम दीखते हो साईं, मेरे आस पास दिल में, तुम रहते हो साईं, मैं जहाँ जहाँ देखूँ, तुम दीखते हो साईं।। तर्ज – होंठों से छू…

जिंदगी श्याम की अमानत है भजन लिरिक्स

जिंदगी श्याम की अमानत है भजन लिरिक्स

जिंदगी श्याम की अमानत है, सांवरा करे हिफाजत है, ज़िन्दगी श्याम की अमानत है।। तर्ज – जिंदगी इम्तेहान लेती है। रिश्तो की कीमत समझना जरुरी, इनके बिना है जिंदगी अधूरी,…

बाबा थारी चौखट पर सारी दुनिया ने आनो है भजन लिरिक्स

बाबा थारी चौखट पर सारी दुनिया ने आनो है भजन लिरिक्स

बाबा थारी चौखट पर, सारी दुनिया ने आनो है, कलयुग में प्राणी को, बस यो ही ठिकानो है, बाबा थारी चौंखट पर, सारी दुनिया ने आनो है, बाबा थारी चौंखट…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे