लूट गया सरकार मेरा अपने भक्तों के लिए भजन लिरिक्स

लूट गया सरकार मेरा,
अपने भक्तों के लिए,
अपने भक्तों के लिए श्याम,
अपने भक्तों के लिए,
हार भी जाता है बाबा,
अपने भक्तों के लिए,
लूट गया सरकार मेरा,
अपने भक्तों के लिए।।

तर्ज – सांवली सूरत पे मोहन।



रोते रोते जो भी जाता,

श्याम के दरबार में,
रोतों को पल में हँसाता,
अपने भक्तों के लिए,
लुट गया सरकार मेरा,
अपने भक्तों के लिए।।



सोना चांदी हिरे मोती,

से कभी ना रीझता,
भावों के खातिर ही बिकता,
अपने भक्तों के लिए,
लुट गया सरकार मेरा,
अपने भक्तों के लिए।।



पापी से भी पापी को भी,

मिलती माफ़ी है यहाँ,
है पिघलता आंसुओ से,
अपने भक्तों के लिए,
लुट गया सरकार मेरा,
अपने भक्तों के लिए।।



हैं जरुरत गर हमें तो,

श्याम भी पीछे नहीं,
इक कदम पर सौ बढ़ाता,
अपने भक्तों के लिए,
लुट गया सरकार मेरा,
अपने भक्तों के लिए।।



लेखे गम खुशियां जो दे दे,

ऐसा दानी है कहाँ,
कुछ भी कर सकता है ‘निर्मल’,
श्याम भक्तो के लिए,
अपने भक्तों के लिए,
लुट गया सरकार मेरा,
अपने भक्तों के लिए।।



लूट गया सरकार मेरा,

अपने भक्तों के लिए,
अपने भक्तों के लिए श्याम,
अपने भक्तों के लिए श्याम,
हार भी जाता है बाबा,
अपने भक्तों के लिए,
लूट गया सरकार मेरा,
अपने भक्तों के लिए।।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

सांवरिया सरकार सुनले मेरी दरकार भजन लिरिक्स

सांवरिया सरकार सुनले मेरी दरकार भजन लिरिक्स

सांवरिया सरकार सुनले मेरी दरकार, भक्तों के पालनहार, मैं तेरी जय जयकार करूँ, बाबा तेरे चरण पडूँ।। तर्ज – ना कजरे की धार। ओ नीले घोड़े वाले, तेरे हैं खेल…

बांके बिहारी तेरी याद सताए भजन लिरिक्स

बांके बिहारी तेरी याद सताए भजन लिरिक्स

बांके बिहारी तेरी याद सताए, याद सताये मेरे नैना भर आये, बाँके बिहारी तेरी याद सताए।। तर्ज – बांके बिहारी तेरी आरती गाउँ। आँखों में तेरी सूरत प्यारी, यादों में…

यशोमती मईया से बोले नंदलाला हिंदी लिरिक्स

यशोमती मईया से बोले नंदलाला हिंदी लिरिक्स

यशोमती मईया से, बोले नंदलाला, राधा क्यूँ गोरी, मैं क्यूँ काला। बोली मुस्काती मईया, ललन को बताया, काली अँधीयारी, आधी रात में तू आया, लाडला कन्हैया मेरा, काली कमली वाला,…

सांवरे किस्मत का मारा हूँ खाटू नगरी आया हूँ लिरिक्स

सांवरे किस्मत का मारा हूँ खाटू नगरी आया हूँ लिरिक्स

सांवरे किस्मत का मारा हूँ, खाटू नगरी आया हूँ, श्याम धणी तू सेठ कहावे, आशा लेकर आया हूँ।। तर्ज – भला किसी का कर ना। घर से बेघर हुआ सांवरे,…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

1 thought on “लूट गया सरकार मेरा अपने भक्तों के लिए भजन लिरिक्स”

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे