लिखा है खत में तुझे अपने दिल की बात भजन लिरिक्स

लिखा है खत में तुझे,
अपने दिल की बात,
हे श्याम संभालो आकर,
हे श्याम संभालो आकर,
है लाज तुम्हारे हाथ,
लिखा हैं खत में तुझें,
अपने दिल की बात।।

तर्ज – देना हो तो दीजिये।



शरणागत की बात सांवरे,

तुझे निभानी आती है,
इसी भरोसे मैंने लिख दी,
प्रेम भरी ये पाती है,
इस चिट्ठी में पढ़ लेना,
मेरे दिल के ये जज्बात,
लिखा हैं खत में तुझें,
अपने दिल की बात।।



सारे जग की आस छोड़कर,

जिसने तुझे बुलाया है,
आकर काज सँवारे तूने,
उसका मान बढ़ाया है,
नरसी ने चिट्ठी भेजी,
आए थे भरने भात,
लिखा हैं खत में तुझें,
अपने दिल की बात।।



नरसी जैसे भाव नहीं है,

फिर भी है विश्वास तेरा,
जीवन के हर मोड़ पे मुझको,
होता है आभास तेरा,
तेरी बाट निहारे ‘बिन्नू’,
ले असुवन की सौगात,
लिखा हैं खत में तुझें,
अपने दिल की बात।।



लिखा है खत में तुझे,

अपने दिल की बात,
हे श्याम संभालो आकर,
हे श्याम संभालो आकर,
है लाज तुम्हारे हाथ,
लिखा हैं खत में तुझें,
अपने दिल की बात।।

Singer – Raman Pareek


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

चोरी चोरी तूने मेरी मटकी चुराई रे भजन लिरिक्स

चोरी चोरी तूने मेरी मटकी चुराई रे भजन लिरिक्स

चोरी चोरी तूने मेरी, मटकी चुराई रे, तूने घनश्याम, तूने घनश्याम, तूने घनश्याम, परेशान कर लिया, चोरी चोरी तुने मेरी, मटकी चुराई रे।। तर्ज – चोरी चोरी मैंने भी तो।…

ये नैया मेरी बाबा कर दो किनारे भजन लिरिक्स

ये नैया मेरी बाबा कर दो किनारे भजन लिरिक्स

ये नैया मेरी बाबा कर दो किनारे, चले आओ मोहन है तेरे सहारे।। तर्ज – लगी आज सावन की फिर वो। पुरानी ये कश्ती है दूर किनारा, तेरे निर्बल भगतो…

सुना है बाबा दुनिया से तुम हारे के सहारे हो भजन लिरिक्स

सुना है बाबा दुनिया से तुम हारे के सहारे हो भजन लिरिक्स

सुना है बाबा दुनिया से, तुम हारे के सहारे हो, मेरी अरज भी सुनलो बाबा, मैं भी हार के आया हूँ, सुना हैं बाबा दुनिया से, तुम हारे के सहारे…

मेरे इस टूटे दिल को आधार चाहिए वो काली कमली वाला मेरा यार चाहिए

मेरे इस टूटे दिल को आधार चाहिए वो काली कमली वाला मेरा यार चाहिए

मेरे इस टूटे दिल को आधार चाहिए, मेरे इस पगले दिल को आधार चाहिए, वो काली कमली वाला मेरा यार चाहिए।। तर्ज – दिल दीवाने का डोला। समझाना बड़ा मुश्किल…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे