जब साथ में है श्याम तो किस बात का डर है लिरिक्स

जब साथ में है श्याम,
तो किस बात का डर है,
माना की है भव गहरा,
कठिन उसका सफर है,
जब साथ में हैं श्याम,
तो किस बात का डर है।।



जबसे लगी है दिल को मेरे,

श्याम की लगन,
तबसे मेरी आँखों में बसा,
खाटू नगर है,
जब साथ में हैं श्याम,
तो किस बात का डर है।।



क्या चीज बंदगी है,

पता तब चला मुझे,
श्री श्याम की चौखट पे झुका,
जब मेरा सर है,
जब साथ में हैं श्याम,
तो किस बात का डर है।।



वो दानी है वरदानी,

दयालु है कृपालु,
जो मांगने वाले है,
उन्हें इसकी खबर है,
जब साथ में हैं श्याम,
तो किस बात का डर है।।



जब साथ में है श्याम,

तो किस बात का डर है,
माना की है भव गहरा,
कठिन उसका सफर है,
जब साथ में हैं श्याम,
तो किस बात का डर है।।

Singer – Sonu Rajasthani


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

बैठे हो क्यों ओ सांवरे हमसे निगाहें फेर कर भजन लिरिक्स

बैठे हो क्यों ओ सांवरे हमसे निगाहें फेर कर भजन लिरिक्स

बैठे हो क्यों ओ सांवरे, हमसे निगाहें फेर कर, कुछ तो इशारा कीजिये, अपने गले लगाइये, गलती हमारी भूल कर, अपनी शरण में लीजिये, बैठे हो क्यों ओ साँवरे, हमसे…

लड्डू गोपाला यशोदा का लाला छम छम नाचे लिरिक्स

लड्डू गोपाला यशोदा का लाला छम छम नाचे लिरिक्स

लड्डू गोपाला यशोदा का लाला, दोहा – चंचल चतुर बड़ा ही कोमल, मनहर रूप रसाल, ‘मधुप’ मात यशोदा का ये, प्यारा लड्डू गोपाल। लड्डू गोपाला यशोदा का लाला, छम छम…

श्याम तुम्हारे नाम से ही हम सब की पहचान है लिरिक्स

श्याम तुम्हारे नाम से ही हम सब की पहचान है लिरिक्स

श्याम तुम्हारे नाम से ही, हम सब की पहचान है, प्राणों से प्यारा है तू, हम प्रेमियो की जान है।। तर्ज – दीनानाथ मेरी बात। प्रेम के दो आंसू तेरे,…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे