लेना खबर हमारी हरिदास के बिहारी चित्रविचित्र जी भजन लिरिक्स

लेना खबर हमारी हरिदास के बिहारी,
लेना खबर हमारी हरिदास के बिहारी,

​दोहा – बाहर गमन का ना,
मन में विचार उठे,

चाहे तो प्रलोभन कोई,
लाखो करोड़ दे,

अंतिम समय मे भी,
धारणा प्रबल मेरी,

जन्म जन्मांतर को,
अटूट प्रेम जोड़ दे,

पीत पटवारो श्याम,
सनमुख हमारे आये,

लकुटि समेत नेक,
भ्रकुटि मरोड़ दे,

वृंदावन बिच म्रत्यु,
होवे जो हमारी तो,

है जी वृंदावन रस कोई,
मुख मे निचोड़ दे।



लेना खबर हमारी,
हरिदास के बिहारी,

बेमौत मर ना जाऊँ,
बेमौत मर ना जाऊँ,
दुनिया से कर के यारी।।



द्वारे तुम्हारे आया,
दर्शन की आस लाया,

दर्शन की भीख दे दो,
दर्शन का मै भिखारी,

लेना खबर हमारी,
हरिदास के बिहारी,

बेमौत मर ना जाऊँ,
दुनिया से कर के यारी।।



मै तो हूँ बेसहारा,
तेरा लिया सहारा,

जीवन की ज्योति जागे,
लखकर झलक तुम्हारी,

लेना खबर हमारी,
हरिदास के बिहारी,

बेमौत मर ना जाऊँ,
दुनिया से कर के यारी।।



अपना लिया हैं तुमको,
ठुकरा ना देना मुझको,

द्वारे पे आ गया हूँ,
तज करके दुनिया सारी,

लेना खबर हमारी,
हरिदास के बिहारी,

बेमौत मर ना जाऊँ,
दुनिया से कर के यारी।।



हरिदास जू की आँखो के,
तुम हो नैन तारे,

पागल खड़ा द्वारे,
तेरे प्रेम का पुजारी,

लेना खबर हमारी,
हरिदास के बिहारी,

बेमौत मर ना जाऊँ,
दुनिया से कर के यारी।।



लेना खबर हमारी,
हरिदास के बिहारी,
बेमौत मर ना जाऊँ,
बेमौत मर ना जाऊँ,
दुनिया से कर के यारी।।

स्वर – श्री चित्र विचित्र जी महाराज।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

इतनी खातिरी करवावे एको काई लागे भजन लिरिक्स

इतनी खातिरी करवावे एको काई लागे भजन लिरिक्स

इतनी खातिरी करवावे, एको काई लागे एको काई लागे, अईया बैठ्यो जईया, भक्ता रो जवाई लागे।। भगत कवे जी इने बनड़ो बनड़ो, समझण लाग्यो खुद ने बनड़ो, अईया मुलके जईया…

मैं ढूंढ चूका जग सारा पता ना कहीं तेरा मिला चित्र विचित्र भजन लिरिक्स

मैं ढूंढ चूका जग सारा पता ना कहीं तेरा मिला चित्र विचित्र भजन लिरिक्स

मैं ढूंढ चूका जग सारा, पता ना कहीं तेरा मिला, हे मुरली वाले, पता ना कहीं तेरा मिला, हे कमली वाले, पता ना कहीं तेरा मिला मैं ढूंढ ढूंढ कर…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

1 thought on “लेना खबर हमारी हरिदास के बिहारी चित्रविचित्र जी भजन लिरिक्स”

  1. इस भजन से बेहतर कोई भजन नहीं
    जय श्री राधे #bhajandiary.com

    Reply

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे