लाल लंगोटो हाथ में सोटो थारी जय हो पवन कुमार भजन लिरिक्स

लाल लंगोटो हाथ में सोटो,
श्लोक – लाल देह लाली लसे,
अरु धर लाल लंगुर,
वज्र देह दानव दलन,
जय जय जय कपि सूत।



लाल लंगोटो हाथ में सोटो,

लाल लंगोटो हाथ मे सोटो,
थारी जय हो पवन कुमार,
मैं वारि जाऊँ बालाजी।।



सालासर थारो देवरो है,

मेहंदीपुर थारो देवरो है,
थारे नोबत बाजे द्वार,
मैं वारि जाऊँ बालाजी।।



चैत्र सुदी पूनम को मेलो,

चैत्र सुदी पूनम को मेलो,
थारे आये भगत हजार,
मैं वारि जाऊँ बालाजी।।



तेल सिंदूर चढ़े तन ऊपर,

तेल सिंदूर चढ़े तन ऊपर,
कोई मंगल और शनिवार,

मैं वारि जाऊँ बालाजी।।



लाल लंगोटो हाथ मे सोटो,

थारी जय जो पवन कुमार,
मैं वारि जाऊँ बालाजी,
थारी जय हो दीनदयाल,

मैं वारि जाऊँ बालाजी।।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

बजरंगी तुम बलकारी संकट मोचन अवतारी भजन लिरिक्स

बजरंगी तुम बलकारी संकट मोचन अवतारी भजन लिरिक्स

बजरंगी तुम बलकारी, संकट मोचन अवतारी। तर्ज – जा रे जा ओ हरजाई। बजरंगी तुम बलकारी, संकट मोचन अवतारी, दुष्टों का नाम मिटाए, भक्तो का मान बढ़ाए, तेरी शक्ति से…

अरे रे मेरा बजरंग बाला सभी का है रखवाला लिरिक्स

अरे रे मेरा बजरंग बाला सभी का है रखवाला लिरिक्स

अरे रे मेरा बजरंग बाला, सभी का है रखवाला, दुनिया ने मानी यही बात है, कोई कहे बालाजी का, नाम है महान, कोई कहे बालाजी, है वीर बलवान, कोई कहे…

बजरंग पलके उठाओ द्वार पे भक्त आये है भजन लिरिक्स

बजरंग पलके उठाओ द्वार पे भक्त आये है भजन लिरिक्स

बजरंग पलके उठाओ, द्वार पे भक्त आये हैँ, ( तर्ज :- बहारो फूल बरसाओ ) बजरंग पलके उठाओ, द्वार पे भक्त आये हैँ, द्वार पे भक्त आये हैँ। चरणोँ मेँ…

पवन पुत्र हनुमान तुम्हारी अजब अनोखी माया है भजन लिरिक्स

पवन पुत्र हनुमान तुम्हारी अजब अनोखी माया है भजन लिरिक्स

पवन पुत्र हनुमान तुम्हारी, अजब अनोखी माया है, तुमसा दयालु कोई ना जग में, राम भक्त कहलाया है, तुमसा दयालु कोई ना जग में, राम भक्त कहलाया है।। तेरी भक्ति…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

3 thoughts on “लाल लंगोटो हाथ में सोटो थारी जय हो पवन कुमार भजन लिरिक्स”

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे