लाल लंगोटे वाला मेरा यार है,
हाथ में सोटे वाला मेरा यार है,
तु मेरा यार है, मेरा दिलदार है।।
तर्ज – काली कमली वाला मेरा यार है।
बालाजी मैं तेरा दीवाना,
गाउँ बस मैं यही तराना,
बालाजी तू मेरा रिजवार है,
हाथ में सोटे वाला मेरा यार है।।
पागल प्रीत की एक ही आशा,
दर्दे दिल दर्शन का प्यासा,
तेरे हर वादे पे मुझे ऐतबार है,
हाथ में सोटे वाला मेरा यार है।।
तु मेरा मैं तेरा प्यारे,
ये जीवन अब तेरे सहारे,
तेरे हाथ इस जीवन की पतवार है,
हाथ में सोटे वाला मेरा यार है।।
तुझको अपना मान लिया है,
ये जीवन तेरे नाम किया है,
भक्तो को बस तुमसे ही प्यार है,
हाथ में सोटे वाला मेरा यार है।।
लाल लंगोटे वाला मेरा यार है,
हाथ में सोटे वाला मेरा यार है,
तु मेरा यार है, मेरा दिलदार है।।
lal langote wala mera yaar hai bhajanlal langote wala mera yaar hai bhajan lyricslal langote wala mera yaar hai bhajan lyrics in hindilal langote wala mera yaar hai hindi bhajan lyricslal langote wala mera yaar hai hindi lyricslal langote wala mera yaar hai in writtenlal langote wala mera yaar hai lyricslal langote wala mera yaar hai lyrics in hindilyrics of lal langote wala mera yaar hainew balaji bhajan lyricsलाल लंगोटे वाला मेरा यार है श्री बालाजी भजन लिरिक्सश्री बालाजी भजन लिरिक्सहाथ में सोटे वाला मेरा यार है