लागी रे लगन बाबा ऐसी तेरे नाम की रामदेवजी भजन

लागी रे लगन बाबा ऐसी तेरे नाम की रामदेवजी भजन

लागी रे लगन बाबा,
ऐसी तेरे नाम की,
भुल गया दुनिया को,
याद तेरे नाम की,
लागि रे लगन बाबा,
ऐसी तेरे नाम की।।



ऐसा नशा जो,

चढ जाये तो उतरे ना,
रंग ये ऐसा जो,
रंग जाये छूटे ना,
मस्त तेरे नाम में मैं,
भुला सुबह शाम की,
लागि रे लगन बाबा,
ऐसी तेरे नाम की।।



सांसों का आना जाना,

है तेरे नाम से,
बंद हो आंखे तो,
सुरत हो तेरी सामने,
ख्वाहिश है इतनी की,
धूल बनूं पांव की,
लागि रे लगन बाबा,
ऐसी तेरे नाम की।।



हर इक जन्म में,

बनु सेवक तुम्हारा,
‘मनोज इंदौरा’ से,
ना करना किनारा,
भगती करू में बस,
रामा सरकार की,
लागि रे लगन बाबा,
ऐसी तेरे नाम की।।



लागी रे लगन बाबा,

ऐसी तेरे नाम की,
भुल गया दुनिया को,
याद तेरे नाम की,
लागि रे लगन बाबा,
ऐसी तेरे नाम की।।

– गायक लेखक –
मनोज इंदौरा (8058188283)


Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.
error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे