कृष्ण घर नन्द के जन्मे दुलारा हो तो ऐसा हो भजन लिरिक्स

कृष्ण घर नन्द के जन्मे,
दुलारा हो तो ऐसा हो,
लोग दर्शन चले आये,
सितारा हो तो ऐसा हो।।


बकासुर को मसल डाला,
पूतना जान से मारी,
पूतना जान से मारी,
कंस को केश से खिंचा,
खिलाडी हो तो ऐसा हो,
श्री कृष्ण घर नन्द के जन्मे,
सितारा हो तो ऐसा हो।।


कूद पानी के अंदर से,
नाग को नाथ के लाये,
चरण फण फण पे देकर के,
नचारा हो तो ऐसा हो,
श्री कृष्ण घर नन्द के जन्मे,
सितारा हो तो ऐसा हो।।


तीर जमुना के जाकर के,
बजाई बांसुरी मोहन,
चली घर छोड़ बृजनारी,
बजाना हो तो ऐसा हो,
श्री कृष्ण घर नन्द के आए,
सितारा हो तो ऐसा हो।।


रचाई रास कुंजन में,
मनोहर रूप बनकर के,
देव दर्शन चले आये,
दीदारा हो तो ऐसा हो,
श्री कृष्ण घर नन्द के जन्मे,
सितारा हो तो ऐसा हो।।


गए जब छोड़ गोकुल को,
नहीं फिर लौट कर आये,
सखी रोती रही बन में,
किनारा हो तो ऐसा हो,
श्री कृष्ण घर नन्द के आए,
सितारा हो तो ऐसा हो।।


कौरव पांडव रण में,
जीत अर्जुन की करवाये,
बचाई लाज द्रोपती की,
सहारा हो तो ऐसा हो,
श्री कृष्ण घर नन्द के जन्मे,
सितारा हो तो ऐसा हो।।


पूरी द्वारावती जाकर,
महल सोने के बनवाये,
हजारो रानिया ब्याही,
पसारा हो तो ऐसा हो,
श्री कृष्ण घर नन्द के आए,
सितारा हो तो ऐसा हो।।


उतारा भार भूमि का,
सिधारे धाम अपने को,
वो ब्रम्हानंद दुनिया से,
नियारा हो तो ऐसा हो,
श्री कृष्ण घर नन्द के आए,
सितारा हो तो ऐसा हो।।


कृष्ण घर नन्द के जन्मे,
दुलारा हो तो ऐसा हो,
करे सब प्रेम से दर्शन,
सितारा हो तो ऐसा हो।।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

किसने तुझको सजाया सांवरे भजन लिरिक्स

किसने तुझको सजाया सांवरे भजन लिरिक्स

किसने तुझको सजाया सांवरे, सांवरे, सांवरे, मेरे श्याम, जब देखूं तुझको, जब देखूं तुझको, भूल मैं जाऊं खुद को, सांवरे सांवरे मेरे श्याम।। आजा तेरी आज मैं नज़रें उतारूं, सांवरे…

तेरा भरोसा है तेरा ही सहारा है भजन लिरिक्स

तेरा भरोसा है तेरा ही सहारा है भजन लिरिक्स

तेरा भरोसा है तेरा ही सहारा है, सुनो सांवरे लाज रख लो मेरी, सुनो सांवरे लाज रख लो मेरी।। तर्ज – ये रेशमी जुल्फे ये शरबती। मैंने जग पे भरोसा…

आभास दो कुछ मुझे पास तुम हो ना भजन लिरिक्स

आभास दो कुछ मुझे पास तुम हो ना भजन लिरिक्स

आभास दो कुछ मुझे, पास तुम हो ना।। असुवन कहे जुबानी, तुझसे मेरी कहानी, तुझे भी लगे साँवरिये, आंसू मेरे क्या पानी, इतना मुझे बताओ, मौजूदगी जताओ, आभास दों कुछ…

श्याम सपनो में आए मुझे धीर बंधाए भजन लिरिक्स

श्याम सपनो में आए मुझे धीर बंधाए भजन लिरिक्स

श्याम सपनो में आए, मुझे धीर बंधाए, मुझे हरपल ये समझाए, तू क्यों घबराता है, क्यों जी को जलाता है।। तर्ज – मुझे नींद ना आए। तेरा मेरा नाता इतना…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे