राम दशरथ के घर जन्मे घराना हो तो ऐसा हो भजन लिरिक्स

राम दशरथ के घर जन्मे,
घराना हो तो ऐसा हो,
घराना हो तो ऐसा हो,
लोग दर्शन को चल आये,
सुहाना हो तो ऐसा हो,
राम दशरथ के घर जन्मे,
घराना हो तो ऐसा हो।।



यज्ञ के काम करने को,

मुनीश्वर ले गया वन में,
उड़ाए शेष दैत्यन के,
निशाना हो तो ऐसा हो,
राम दशरथ के घर जन्मे,
घराना हो तो ऐसा हो।।



धनुष को जाए कर तोडा,

जनक की राजधानी में,
भोप सब मन में शर्माए,
लजाना हो तो ऐसा हो,
राम दशरथ के घर जन्मे,
घराना हो तो ऐसा हो।।



पिता की मान कर आज्ञा,

राम बन को चले जब ही,
ना छोड़ा संग सीता ने,
जनाना हो तो ऐसा हो,
राम दशरथ के घर जनमे,
घराना हो तो ऐसा हो।।



सिया को ले गया रावण,

बनाकर भेष जोगी का,
कराया नाश सब अपना,
दीवाना हो तो ऐसा हो,
राम दशरथ के घर जनमे,
घराना हो तो ऐसा हो।।



प्रीत सुग्रीव से करके,

गिराया बाण से बाली,
दिलाई नार फिर उसकी,
याराना हो तो ऐसा हो,
राम दशरथ के घर जन्मे,
घराना हो तो ऐसा हो।।



गया हनुमान सीता की,

खबर लेने को लंका में,
जलाकर के नगर आया,
सयाना हो तो ऐसा हो,
राम दशरथ के घर जनमे,
घराना हो तो ऐसा हो।।



बाँध सेतु समुन्दर में,

उतारा पार सेना को,
मिटाया वंश रावण का,
हराना हो तो ऐसा हो,
राम दशरथ के घर जन्मे,
घराना हो तो ऐसा हो।।



राज देकर विभीषण को,

अयोध्या लौटकर आये,
वो ब्रम्हानंद बल अपना,
दिखाना हो तो ऐसा हो,
राम दशरथ के घर जनमे,
घराना हो तो ऐसा हो।।



राम दशरथ के घर जन्मे,

घराना हो तो ऐसा हो,
घराना हो तो ऐसा हो,
लोग दर्शन को चल आये,
सुहाना हो तो ऐसा हो,
राम दशरथ के घर जनमे,
घराना हो तो ऐसा हो।।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

बनाएंगे मंदिर कसम तुम्हारी राम भजन लिरिक्स

बनाएंगे मंदिर कसम तुम्हारी राम भजन लिरिक्स

बनाएंगे मंदिर, कसम तुम्हारी राम, प्राण से प्यारा है, अवधपुरी का धाम, बनायेंगे मंदिर।। तर्ज – दीवाना राधे का। सपना ये पूरा करके रहेंगे, हमने है मन में ठाना, हर…

पार ना लगोगे श्री राम के बिना भजन लिरिक्स

पार ना लगोगे श्री राम के बिना

पार ना लगोगे श्री राम के बिना, राम ना मिलेगे हनुमान के बिना। राम ना मिलेगे हनुमान के बिना, श्री राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना।।  वेदो ने पुराणो ने…

हम कथा सुनाते राम सकल गुणधाम की लिरिक्स

हम कथा सुनाते राम सकल गुणधाम की लिरिक्स

हम कथा सुनाते राम सकल गुणधाम की, ये रामायण है पुण्य कथा श्री राम की।। श्लोक – ॐ श्री महागणाधिपतये नमः, ॐ श्री उमामहेश्वराभ्याय नमः। वाल्मीकि गुरुदेव के पद पंकज…

केवट राम का भक्त है दोनों चरणों को धोना पड़ेगा लिरिक्स

केवट राम का भक्त है दोनों चरणों को धोना पड़ेगा लिरिक्स

केवट राम का भक्त है, दोनों चरणों को धोना पड़ेगा, जल सरयू का गहरा भी है, पार उसको लगाना पड़ेगा, केवट राम का भक्त हैं, दोनों चरणों को धोना पड़ेगा।bd।…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

3 thoughts on “राम दशरथ के घर जन्मे घराना हो तो ऐसा हो भजन लिरिक्स”

    • इस प्रतिक्रिया के लिए आपका धन्यवाद।
      कृपया प्ले स्टोर से “भजन डायरी” एप्प डाउनलोड करे।

      Reply

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे