कोई भूल हो तो मुझे टोकना कृष्ण भजन लिरिक्स

कोई भूल हो तो मुझे टोकना,
मगर श्याम अपनी किरपा,
नहीं रोकना,
कोई भूल हों तो मुझे टोकना।।

तर्ज – तेरे संग प्यार मैं नहीं।



तेरे चरणों की धूल से ही सांवरे,

मुझको जीने का आया सलीका,
फर्क सच झूठ का तेरी किरपा से ही,
मैंने इस जग में सांवरे सीखा,
मेरी झूठ से तू राहे नहीं जोड़ना,
कोई भूल हों तो मुझे टोकना।।



एक कतरा था मैं तो ज़मीन का मगर,

तेरी रहमत का आकाश पर हूँ,
तूने जब से फिकर की मेरे सांवरे,
हर चिंता से मैं बेफिकर हूँ,
कभी साथ मेरा तू नहीं छोड़ना,
कोई भूल हों तो मुझे टोकना।।



तेरे आगे सदा हाथ फैले रहे,

मेरी औकात इतनी ही रखना,
ना किसी यार के आगे फैले कभी,
श्याम इतनी दया सिर्फ करना,
मेरी आंख के ये आंसू तुम्ही पोंछना ,
कोई भूल हों तो मुझे टोकना।।



कोई भूल हो तो मुझे टोकना,

मगर श्याम अपनी किरपा,
नहीं रोकना,
कोई भूल हों तो मुझे टोकना।।

स्वर – प्रशांत सूर्यवंशी।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

श्याम मेरी अब तो पकड़ो कलाई भजन लिरिक्स

श्याम मेरी अब तो पकड़ो कलाई भजन लिरिक्स

श्याम मेरी अब तो, पकड़ो कलाई, हूँ अकेला यहाँ, नहीं कोई मेरा, मेरी बनके चलो परछाई, श्याम मेरी अब तों, पकड़ो कलाई।। तर्ज – वफ़ा ना रास आई। इस दुनिया…

श्याम सपनो में आए मुझे धीर बंधाए भजन लिरिक्स

श्याम सपनो में आए मुझे धीर बंधाए भजन लिरिक्स

श्याम सपनो में आए, मुझे धीर बंधाए, मुझे हरपल ये समझाए, तू क्यों घबराता है, क्यों जी को जलाता है।। तर्ज – मुझे नींद ना आए। तेरा मेरा नाता इतना…

यहाँ वहाँ सारे जहाँ में तेरा राज है भजन लिरिक्स

यहाँ वहाँ सारे जहाँ में तेरा राज है भजन लिरिक्स

यहाँ वहाँ सारे जहाँ में तेरा राज है, खाटू वाले श्याम तेरी जय जयकार, तेरे ही तो सर पे इस कलयुग का भार है, खाटू वाले श्याम तेरी जय जयकार,…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे