किसने सजाया तुझको बाबा श्याम भजन लिरिक्स

किसने सजाया तुझको बाबा,
बड़ा प्यारा लागे बड़ा सोणा लागे।।



शीश बाबा के पगड़ी सोहे,

मोर पंख की शोभा बड़ी प्यारी लागे,
बड़ी प्यारी लागे बड़ी सोणी लागे।।



होठ बाबा के लाली सोहे,

मुस्कान की शोभा बड़ी प्यारी लागे,
बड़ी प्यारी लागे बड़ी सोणी लागे।।



तन पर केसरिया बागा सोहे,

फूलो की शोभा बड़ी प्यारी लागे,
बड़ी प्यारी लागे बड़ी सोणी लागे।।



भगतो की तुने विपदा टारी,

‘अलकनंदा’ भी है तेरी आभारी,
तेरी आभारी तेरी आभारी।।



किसने सजाया तुझको बाबा,

बड़ा प्यारा लागे बड़ा सोणा लागे।।

Singer / Upload – Alaknanda Didi
7869858997


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

सांवरे से मुलाकात है मुझको रोको ना मेरा यार है लिरिक्स

सांवरे से मुलाकात है मुझको रोको ना मेरा यार है लिरिक्स

सांवरे से मुलाकात है, मुझको रोको ना मेरा यार है।। सबने भुला दिया, सबने रुला दिया, देखो मेरे श्याम, तेरे दर पे आ गया, किसको मैं कहूं, कैसी दिल्लगी, जबसे…

दिल ले गया सांवरिया सरकार भजन लिरिक्स

दिल ले गया सांवरिया सरकार भजन लिरिक्स

दिल ले गया सांवरिया सरकार, कोई कर दे मेरा उपचार, मैं तो पड़ गई हूँ बीमार, दिल ले गया दिल ले गया, सांवरिया सरकार।। सजनी श्याम सलोना जबसे, नैनन आय…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे