किरपा है खूब तेरी खूब है आशीर्वाद भजन लिरिक्स

किरपा है खूब तेरी,
खूब है आशीर्वाद,
शत शत नमन तुमको,
तेरा हम करें धन्यवाद,
किरपा है खुब तेरी,
खूब है आशीर्वाद।।

तर्ज – तेरे जैसा यार कहाँ।



मेरी जिंदगी में क्या था,

तेरे बिना कन्हैया,
हारे थे हम खुद ही से,
मझधार में थी नैया,
गम की घटाओ से,
तूने किया आजाद,
शत शत नमन तुमको,
तेरा हम करें धन्यवाद,
किरपा है खुब तेरी,
खूब है आशीर्वाद।।



जब से तेरी शरण में,

हमको मिला ठिकाना,
खुशियों से भर गया है,
मेरा ये आशियाना,
तुमसे ही है अब तो,
दुनिया मेरी आबाद,
शत शत नमन तुमको,
तेरा हम करें धन्यवाद,
किरपा है खुब तेरी,
खूब है आशीर्वाद।।



गलती पे गलती करना,

माना हमारी आदत
करते हो फिर भी बाबा,
‘मोहित’ कि तुम हिफाजत,
तुम ही तो सुनते हो,
मेरी सदा फरियाद,
शत शत नमन तुमको,
तेरा हम करें धन्यवाद,
किरपा है खुब तेरी,
खूब है आशीर्वाद।।



किरपा है खूब तेरी,
खूब है आशीर्वाद,
शत शत नमन तुमको,
तेरा हम करें धन्यवाद,
किरपा है खुब तेरी,
खूब है आशीर्वाद।।

स्वर – गौरी जी अग्रवाल।
प्रेषक – राहुल कटेसरिया (रोहतक)।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

आँखड़ल्या म्हारी रो रो पुकारै थानै श्याम भजन लिरिक्स

आँखड़ल्या म्हारी रो रो पुकारै थानै श्याम भजन लिरिक्स

आँखड़ल्या म्हारी, रो रो पुकारै थानै श्याम। दोहा – बाट उड़ीकूँ साँवरा, कद स्युँ खड्या तेरे द्वार, आँखड़ल्यां री प्यास बुझादे, साँवरिया सरकार। आँखड़ल्या म्हारी, रो रो पुकारै थानै श्याम,…

ओ शंकर मेरे कब होंगे दर्शन तेरे भजन लिरिक्स

ओ शंकर मेरे कब होंगे दर्शन तेरे भजन लिरिक्स

ओ शंकर मेरे, कब होंगे दर्शन तेरे, जीवन पथ पर शाम सवेरे, जीवन पथ पर शाम सवेरे, छाए है घनघोर अँधेरे, ओ शंकर मेरें, कब होंगे दर्शन तेरे।। देखे –…

जिस पे सांवरा मेहरबान हो गया है भजन लिरिक्स

जिस पे सांवरा मेहरबान हो गया है भजन लिरिक्स

दुनिया में रोशन, उसका नाम हो गया है, जिस पे सांवरा, मेहरबान हो गया है, सारा जग उसका, कदरदान हो गया है, जिस पे साँवरा, मेहरबान हो गया है।। तर्ज…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे