करूँ मैं प्रार्थना भव से कर देना बाबा पार भजन लिरिक्स

करूँ मैं प्रार्थना भव से कर देना बाबा पार भजन लिरिक्स
कृष्ण भजनफिल्मी तर्ज भजन

करूँ मैं प्रार्थना,
भव से कर देना बाबा पार,
डगमग ये डोले नैया,
टूटी पतवार,
करूं मैं प्रार्थना,
भव से कर देना बाबा पार।।

तर्ज – किस्मत वालों को।



हमने सुना है श्याम धणी के द्वार,

होता है सब भक्तों का उद्धार,
आए है सुन महिमा श्याम तेरी,
रख लेना तुम बाबा लाज मेरी,
खाली झोली सांवरिया रखी पसार,
करूं मैं प्रार्थना,
भव से कर देना बाबा पार।।



करुणा के सागर को ये करुण पुकार,

करता है मन मेरा बारम्बार,
एक नजर को तरसे बाबा मन,
दर्शन देकर कर दो मन प्रसन्न,
बाबा मेरी अर्जी पर करना विचार,
करूं मैं प्रार्थना,
भव से कर देना बाबा पार।।



श्याम दीवाने का है यही सवाल,

हारे के साथी अब तुम करो कमाल,
‘दीप’ ने अलख जगाई तेरे दर,
चौखट पर अब रख दिया अपना सर,
हमको भी तारो बाबा ले चल उस पार,
करूं मैं प्रार्थना,
भव से कर देना बाबा पार।।



करूँ मैं प्रार्थना,

भव से कर देना बाबा पार,
डगमग ये डोले नैया,
टूटी पतवार,
करूं मैं प्रार्थना,
भव से कर देना बाबा पार।।

Singer – Sunil Daya Namdev


One thought on “करूँ मैं प्रार्थना भव से कर देना बाबा पार भजन लिरिक्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे