ओ सांवरे तेरे नाम के हम हैं बावरे भजन लिरिक्स

ओ सांवरे तेरे नाम के हम हैं बावरे भजन लिरिक्स

ओ सांवरे ओ साँवरे,
ओ तेरे नाम के हम हैं बावरे,
ओ साँवरे ओ साँवरे।।

तर्ज – वादा ना तोड़।



दर दर की खाई ठोकर,

मिला ना ठीकाना,
शरण में तुम्हारी मिला,
मुझको आशियाना,
हो भाया मुझको तेरा ये गाँव रे
ओ साँवरे ओ साँवरे।।



ग्यारस की ग्यारस खाटू,

जब भी मैं आऊं,
अर्जी हमेशा तुमसे,
मैं ये लगाऊं,
हो रखना अपनी,
कृपा की छाँव रे,
ओ साँवरे ओ साँवरे।।



ज़ख्म पुराना चाहे,

लाख अगर है,
तेरे प्यार के मरहम का,
ऐसा असर है,
‘कुंदन’ सूख जाते,
पल में घाव रे,
ओ साँवरे ओ साँवरे।।



ओ सांवरे ओ साँवरे,

ओ तेरे नाम के हम हैं बावरे,
ओ साँवरे ओ साँवरे।।

Singer – Priyanka Shyam Deewani


Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.
error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे