कर ले भजन तू भाव से ये रात हो ना हो लिरिक्स

कर ले भजन तू भाव से ये रात हो ना हो लिरिक्स
कृष्ण भजनफिल्मी तर्ज भजन

कर ले भजन तू भाव से,
ये रात हो ना हो,
कल का है आसरा क्या,
यूँ बात हो ना हो,
कर ले भजन तु भाव से।।

तर्ज – लग जा गले।



कीर्तन की एक रात ये,

मिलती नसीब से,
दीखता है हमको सांवरा,
इतने करीब से,
यूँ रूबरू मिलन की फिर,
सौगात हो ना हो,
कल का है आसरा क्या,
यूँ बात हो ना हो,
कर ले भजन तु भाव से।।



तू सांवरे को प्रेम से,

जी भर निहार ले,
सब गलतियों को मान ले,
जीवन सुधार ले,
किरपा की जाने फिर कभी,
बरसात हो ना हो,
कल का है आसरा क्या,
यूँ बात हो ना हो,
कर ले भजन तु भाव से।।



मेवों से ना मिष्ठान से,

पकवान से नहीं,
ये रीझता वही पे है,
गर हो भजन कहीं,
‘गुलशन’ लगा ले हाजरी,
औकात हो ना हो,
Bhajan Diary Lyrics,
कल का है आसरा क्या,
यूँ बात हो ना हो,
कर ले भजन तु भाव से।।



कर ले भजन तू भाव से,

ये रात हो ना हो,
कल का है आसरा क्या,
यूँ बात हो ना हो,
कर ले भजन तु भाव से।।

Singer – Sonu Rastogi


https://youtu.be/qi6Qj90J47I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे