कर दो दया मुझ पे एक बारी भजन लिरिक्स

कर दो दया मुझ पे एक बारी,

दोहा – ज़माने से सुना,
जिसकी नहीं संसार सुनता है,
उसकी अर्जी मेरा खाटू का,
लखदातार सुनता है।



आकर पड़ा हूँ तेरी शरण में,

छोटी सी है एक अर्जी हमारी,
खाटू वाले श्याम बिहारी,
कर दो दया मुझ पे एक बारी,
कबसे खड़ा हूँ चौखट पे तेरी,
कब होगी नज़रें हमपे तुम्हारी,
खाटू वाले श्याम बिहारी,
कर दो दया मुझ पे एक बारी।bd।

तर्ज – शिरडी वाले।



ओ मेरे श्याम प्यारे,

देवों में देव न्यारे,
जानते नर और नारी,
आपकी महिमा भारी,
तेरी लीले की सवारी,
बड़ी लगती है प्यारी,
जो आया चलके सावरिया,
तेरी खाटू की नगरीया,
ना रुकता काम उसका,
हो गया श्याम जिसका,
बिन मांगे बाबा तूने दिया है,
क्यों याद मेरी तूने बिसारी,
खाटू वाले श्याम बिहारी,
कर दो दया मुझ पे एक बारी।bd।



आप हो दया के सागर,

सुख की छलका दो गागर,
हार के दिल है पुकारा,
सांवरे दे दो सहारा,
दीनों के नाथ कन्हैया,
पकड़ लो हाथ कन्हैया,
पार नैया को लगा दे,
नैनो को दर्श दिखा दे,
सजा दे सपने सारे,
हारे के तुम हो सहारे,
जिसे खाटू तू बुलाए,
उसपे खुशियां बरसाए,
शीश के दानी तेरी कहानी,
गाती है श्रद्धा से दुनिया ये सारी,
Bhajan Diary Lyrics,
खाटू वाले श्याम बिहारी,
कर दो दया मुझ पे एक बारी।bd।



आकर पड़ा हूँ तेरी शरण में,

छोटी सी है एक अर्जी हमारी,
खाटू वाले श्याम बिहारी,
कर दो दया मुझपे एक बारी,
कबसे खड़ा हूँ चौखट पे तेरी,
कब होगी नज़रें हमपे तुम्हारी,
खाटू वाले श्याम बिहारी,
कर दो दया मुझ पे एक बारी।bd।

Singer – Panna Lakha Gill


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

फागुन के मेले में मिल गया श्याम मुझे कल श्याम अकेले में

फागुन के मेले में मिल गया श्याम मुझे कल श्याम अकेले में

फागुन के मेले में, मिल गया श्याम मुझे, कल श्याम अकेले में।। तर्ज – ये मेरी अर्जी है। चढ़ी इश्क़ खुमारी है, सामने सांवरिया, मेरे हाथ पिचकारी है।। मुझे छू…

साँवरिया साँवरिया तेरे आगे हर दम नाचूँ भजन लिरिक्स

साँवरिया साँवरिया तेरे आगे हर दम नाचूँ भजन लिरिक्स

साँवरिया साँवरिया तेरे आगे हर दम नाचूँ, मैं तो ओढ़ दुपट्टा केसरिया, मैं तो ओढ़ूँ दुपट्टा केसरिया।। इसे तेरे रंग में रंगा दूँ, और तेरा ही नाम लिखा दूँ, जहाँ…

हारे के सहारे बेटा पुकारे भजन लिरिक्स

हारे के सहारे बेटा पुकारे भजन लिरिक्स

हारे के सहारे बेटा पुकारे, दुःख की घड़ी में ना तुम, दामन छुड़ाना, ओ खाटू वाले दुखिया पुकारे, दुःख की घड़ी में बाबा, साथ निभाना, हारे के सहारें बेटा पुकारे,…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे