शिर्डी वाले साईं बाबा आया है तेरे दर पे सवाली भजन लिरिक्स

शिर्डी वाले साईं बाबा,
आया है तेरे दर पे सवाली।।

श्लोक – जमाने में कहाँ,
टूटी हुई तस्वीर बनती है,
तेरे दरबार में,
बिगड़ी हुई तकदीर बनती है।



तारीफ़ तेरी निकली है दिल से,

आई है लब पे बन के कवाली,
शिर्डी वाले साईं बाबा,
आया है तेरे दर पे सवाली,
लब पे दुआए आँखों में आंसू,
दिल में उम्मीदें पर झोली खाली।।



ओ मेरे साईं देवा,

तेरे सब नाम लेवा,
जुदा इंसान सारे,
सभी तुझ को प्यारे,
सुने फ़रिआद सब की,
तुझे है याद सब की,
बड़ा है कोई छोटा,
नहीं मायूस लौटा,
अमीरों का सहारा,
गरीबो का गुजारा,
तेरी रहमत का किस्सा बयान,
अकबर करे क्या,
दो दिन की दुनिया,
दुनिया है गुलशन,
सब फूल कांटे,
तू सब का माली।

शिर्डी वाले साई बाबा,
आया है तेरे दर पे सवाली।।



खुदा की शान तुझ में,

दिखे भगवान् तुझ में,
तुझे सब मानते हैं,
तेरा घर जानते हैं,
चले आते हैं दौड़े,
जो खुशकिस्मत हैं थोड़े,
यह हर राही की मंजिल,
यह हर कश्ती का साहिल,
जिसे सब ने निकाला,
उसे तुने संभाला,
तू बिछड़ो को मिलाये,
बुझे दीपक जलाए,
यह गम की राते,
राते यह काली,
इनको बनादे ईद और दीवाली।।



शिर्डी वाले साईं बाबा,

आया है तेरे दर पे सवाली,
लब पे दुआए आँखों में आंसू,
दिल में उम्मीदें पर झोली खाली।।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

नफरत की दुनिया में हो गया जीना अब दुश्वार भजन लिरिक्स

नफरत की दुनिया में हो गया जीना अब दुश्वार भजन लिरिक्स

नफरत की दुनिया में, हो गया जीना अब दुश्वार, भक्तो की सुनिए पुकार, हे अंजनी माँ के लाल आइये, करने को उद्धार, भक्तो की सुनिए पुकार, भक्तो की सुनिए पुकार।।…

देखा है पहली बार मोहन की आँखों में प्यार भजन लिरिक्स

देखा है पहली बार मोहन की आँखों में प्यार भजन लिरिक्स

देखा है पहली बार, मोहन की आँखों में प्यार, अब जाके आया मेरे, बेचैन दिल को करार, कृष्णा तुझे मिलने को, कबसे थी मैं बेकरार, अब जाके आया मेरे, बेचैन…

दुनिया से हारी मेरे श्याम भजन लिरिक्स

दुनिया से हारी मेरे श्याम भजन लिरिक्स

दुनिया से हारी मेरे श्याम, बाबा अब तो बिठा ले, अपनी छांवो में, दुनिया से हारी मेरे श्याम।। तर्ज – तुझको पुकारे मेरा प्यार। सबने रुलाया तो, एक बार क्यों…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे