कैसे सुनाऊं तेरे अहसान की कहानी भजन लिरिक्स

कैसे सुनाऊं तेरे,
अहसान की कहानी,
जो कुछ भी हूँ मैं बाबा,
जो कुछ भी हूँ मैं बाबा,
सब तेरी मेहरबानी,
कैसे सुनाऊ तेरे,
अहसान की कहानी।।

तर्ज – मैं ढूंढता हूं जिनको।



अंधेरी राह में बाबा,

क़भी गिरता सम्भलता था,
अकेला बेबसी में मैं,
खड़ा बस हाथ मलता था,
कर याद बीते पल को,
आंखों में आये पानी
कैसे सुनाऊँ तेरे,
अहसान की कहानी।।



लुटाया प्यार था जिस पर,

उसी ने दिल मेरा तोड़ा,
मेरे अपनो ने ही बाबा,
मुझे मझधार में छोड़ा,
इस दास की कन्हैया,
तूने की कदर जानी,
कैसे सुनाऊँ तेरे,
अहसान की कहानी।।



हुई तेरी दया मुझ पर,

मेरे गम मिट गए सारे,
मिला जीवन नया मझको,
क्या मांगूं और मैं प्यारे,
जन्मो जनम की अब तो,
तुमसे ही प्रीत ठानि,
कैसे सुनाऊँ तेरे,
अहसान की कहानी।।



यही अरदास अंतिम पल,

मुझे खाटू बुला लेना,
तरुण को साँवरे अपनी,
तू गोदी में सुला लेना,
तेरा नाम लेते लेते,
थम जाए जिंदगानी,
कैसे सुनाऊँ तेरे,
अहसान की कहानी।।



कैसे सुनाऊं तेरे,

अहसान की कहानी,
जो कुछ भी हूँ मैं बाबा,
जो कुछ भी हूँ मैं बाबा,
सब तेरी मेहरबानी,
कैसे सुनाऊ तेरे,
अहसान की कहानी।।

गायक / प्रेषक – रिंकू श्रीवास ‘रसिक’
9990048432


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

ढूंढती फिरती हूँ तुझको कब मिलोगे सांवरे भजन लिरिक्स

ढूंढती फिरती हूँ तुझको कब मिलोगे सांवरे भजन लिरिक्स

ढूंढती फिरती हूँ तुझको, कब मिलोगे सांवरे, क्यों कहीं दिखते नहीं हो, नैना हुए मेरे बावरे, ढूँढती फिरती हूँ तुझको, कब मिलोगे सांवरे।। द्वारिका मथुरा गई मैं, बरसाने गोकुल गई,…

बंसी बजैया किशन कन्हैया माने ना भजन लिरिक्स

बंसी बजैया किशन कन्हैया माने ना भजन लिरिक्स

बंसी बजैया, किशन कन्हैया माने ना, ये नटखट है, माखन बिन समझे ना, ये नटखट है, माखन बिन समझे ना।। तर्ज – दिल दीवाना बिन। गोकुल की ये सखियाँ सारी,…

रंग डारो ना रसिया ओ सांवरे भजन लिरिक्स

रंग डारो ना रसिया ओ सांवरे भजन लिरिक्स

रंग डारो ना रसिया, ओ सांवरे।। काहे रंग पिचकारी मारो, मेरी भीजे चुनरिया, ओ सांवरे, रंग डारो न रसिया, ओ सांवरे।। ऐसी अनीत ना ठानो मोहन, छोड़ो मेरी डगरिया, ओ…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे