कैसे करूँ धन्यवाद मावड़ी रानी सती दादी भजन

कैसे करूँ धन्यवाद मावड़ी रानी सती दादी भजन

कैसे करूँ धन्यवाद मावड़ी,
तूने इतना दिया है,
मुझे प्यार मावड़ी,
कैसे करूं धन्यवाद मावड़ी।।

तर्ज – किसने किया श्रृंगार मावड़ी।



सोचा ना समझा था मैंने,

तूने इतना दिया है,
दर दर की मैंने ठोकर खाई,
तूने थाम लिया है,
मैं तो तेरी हुई हूँ,
कर्ज़दार मावड़ी,
कैसे करूं धन्यवाद मावड़ी।।



अपनों के तानो को सुनकर,

मैं तो टूट गई थी,
हार गई थी बिखर गई थी,
खुद से रूठ गई थी,
फिर तूने लिया है,
सम्भाल मावड़ी,
कैसे करूं धन्यवाद मावड़ी।।



‘गंगा’ ने जिस दिन से तुझको,

अपना मान लिया है,
अपना सारा जीवन तेरे,
चरणों में सौंप दिया है,
यूँ ही सिर पे तू रखना,
अपना हाथ मावड़ी,
कैसे करूं धन्यवाद मावड़ी।।



कैसे करूँ धन्यवाद मावड़ी,

तूने इतना दिया है,
मुझे प्यार मावड़ी,
कैसे करूं धन्यवाद मावड़ी।।

Singer – Ganga Sharma


Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.
error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे