कद तू बाबा लहरावेगो मोरछड़ी भजन लिरिक्स

टाबरा ने भूल्या बैठो,
क्या की है अड़ी,
कद तू बाबा लहरावेगो,
मोरछड़ी,
कद तू बाबा लहरावेगों,
मोरछड़ी।bd।



तेरी शरण सुख है बाबा,

दुःख भी है कढ़ी,
सांवरिये की माला,
मोत्या में जड़ी,
कद तू बाबा लहरावेगों,
मोरछड़ी।bd।



छोटी सी या झोली मेरी,

आस है बड़ी,
अब तो मेरा सांवरिया तू,
खोल दे कड़ी,
कद तू बाबा लहरावेगों,
मोरछड़ी।bd।



समय को है फेरो बाबा,

भारी है घडी,
कद से तेरी बाट में बाबा,
टाबरी खड़ी,
कद तू बाबा लहरावेगों,
मोरछड़ी।bd।



श्याम जी की अर्जी लागे,

धड़ी की धड़ी,
सुनके बाबो अर्जी लगावे,
दुखा की तड़ी,
Bhajan Diary Lyrics,
कद तू बाबा लहरावेगों,
मोरछड़ी।bd।



टाबरा ने भूल्या बैठो,

क्या की है अड़ी,
कद तू बाबा लहरावेगो,
मोरछड़ी,
कद तू बाबा लहरावेगों,
मोरछड़ी।bd।

Singer – Reshmi Sharma


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

तेरे नाम का दीवाना तेरे द्वार पे आ गया है भजन लिरिक्स

तेरे नाम का दीवाना तेरे द्वार पे आ गया है भजन लिरिक्स

तेरे नाम का दीवाना, तेरे द्वार पे आ गया है, जग से हार करके, तेरे पास आ गया है, तेरे नाम का दिवाना, तेरे द्वार पे आ गया है।। तर्ज…

दरबार तेरा ओ श्याम खुशियों का खज़ाना है लिरिक्स

दरबार तेरा ओ श्याम खुशियों का खज़ाना है लिरिक्स

दरबार तेरा ओ श्याम, खुशियों का खज़ाना है, मिलता जो सुकून यहाँ, कहीं और ना जाना है।। ये भी देखें – तेरा दर मिल गया मुझको। आई जो पहली बार,…

श्याम के प्रेमी कहलाते है इससे बड़ी पहचान है क्या लिरिक्स

श्याम के प्रेमी कहलाते है इससे बड़ी पहचान है क्या लिरिक्स

इस दर पे है कदर हमारी, ऊँची इससे शान है क्या, श्याम के प्रेमी कहलाते है, इससे बड़ी पहचान है क्या।। तर्ज – चेहरा है या चाँद खिला। मात पिता…

ऐ भक्तो फूल बरसाओ मेरे बाबा श्याम आये है भजन लिरिक्स

ऐ भक्तो फूल बरसाओ मेरे बाबा श्याम आये है भजन लिरिक्स

ऐ भक्तो फूल बरसाओ, मेरे बाबा श्याम आये है, मेरे घन श्याम आये है, मगन होकर सभी गाओ, मेरे बाबा श्याम आये है, मेरे घन श्याम आये है, ऐ भक्तो…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे