काम तो श्याम ही आएंगे भजन लिरिक्स

दरबदर जो भटक रहे है,
और कहां वो जाएंगे,
काम तो श्याम ही आएंगे,
काम तो श्याम ही आएंगे।।



कुल जगत में श्याम के जैसा,

कोई भी दातार नहीं,
श्याम के रहते है इस दुनिया में,
कोई भी लाचार नहीं,
नहीं रुकेगा काम श्याम जब,
मोरछड़ी लहराएंगे,
काम तो श्याम ही आयेंगे,
काम तो श्याम ही आयेंगे।।



बाल ना बांका हो सकता जब,

सर पे हाथ हो बाबा का,
हार नहीं सकता वो जिसको,
मिले साथ मेरे बाबा का,
बैठा बाबा खोल खजाने,
आएंगे सो पाएंगे,
काम तो श्याम ही आयेंगे,
काम तो श्याम ही आयेंगे।।



श्याम धनी की चौखट पे है,

हर पल रहमत बरस रही,
श्याम के प्रेमी वो पा जाते,
जिसको दुनिया तरस रही,
दिल से याद करो बाबा को,
दिल से याद करो राजा को,
नीले चढ़ के आएंगे,
काम तो श्याम ही आयेंगे,
काम तो श्याम ही आयेंगे।।



नाथ मिले तेरा साथ फिरूं मैं,

बन के बावरा खाटू में,
तेरी शरण में तेरे भजन में,
सारा जीवन काटूँ मैं,
बांधे रखना डोर प्रीत की,
वरना हम मर जाएंगे,
काम तो श्याम ही आयेंगे,
काम तो श्याम ही आयेंगे।।



दरबदर जो भटक रहे है,

और कहां वो जाएंगे,
काम तो श्याम ही आएंगे,
काम तो श्याम ही आएंगे।।

Singer – AN Chauddri


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

खाटू वाले श्याम हमारे भजन लिरिक्स

खाटू वाले श्याम हमारे भजन लिरिक्स

खाटू वाले श्याम हमारे, भक्तों के तू काज संवारे, गिरते हुए को, पल में संभाले तू, सांवरे सांवरे सांवरे सांवरे।। तर्ज – हँसता हुआ नूरानी चेहरा। जिसने भी चौखट पे…

मेरे बाँके बिहारी सांवरिया तेरा जलवा कहाँ पर नहीं है भजन लिरिक्स

मेरे बाँके बिहारी सांवरिया तेरा जलवा कहाँ पर नहीं है भजन लिरिक्स

मेरे बाँके बिहारी सांवरिया, तेरा जलवा कहाँ पर नहीं है, मेरे बाँके बिहारी साँवरिया, तेरा जलवा कहाँ पर नहीं है।। आँख वालों ने तुमको है देखा, कान वालों ने तुमको…

जन्मे जन्मे कन्हैया रात बारह बजे जन्माष्टमी भजन लिरिक्स

जन्मे जन्मे कन्हैया रात बारह बजे जन्माष्टमी भजन लिरिक्स

जन्मे जन्मे कन्हैया रात बारह बजे, कैसा सुंदर है नजारा रात बारह बजे, जन्में जन्में कन्हैया रात बारह बजे।। तर्ज – सांवरे तुमको पाना बता क्या। खुल गए ताले सो…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे