ऐ श्याम मेरे कन्हैया संभालो भजन लिरिक्स

ऐ श्याम मेरे कन्हैया संभालो भजन लिरिक्स
कृष्ण भजनफिल्मी तर्ज भजन

ऐ श्याम मेरे कन्हैया संभालो,
तेरे भरोसे है नैया संभालो,
मुरली मनोहर गिरधर,
बंसी बजैया संभालो,
ऐ श्याम मेरें कन्हैया संभालो,
तेरे भरोसे है नैया संभालो।।

तर्ज- झिल्मिल सितारो का आंगन।



दुनिया के भव सागर में,

बड़ी लम्बी दूर किनारा है,
कोई सहारा नजर ना आये,
चारो तरफ अँधियारा है,
एक तू ही पार लगैया संभालो,
तेरे भरोसे है नैया संभालो,
मुरली मनोहर गिरधर,
बंसी बजैया संभालो,
ऐ श्याम मेरें कन्हैया संभालो,
तेरे भरोसे है नैया संभालो।।



जिसने तेरा नाम लिया,

तूने उसका दुःख दूर किया,
मुझ में ऐसी क्या कमी,
क्यों इतना मजबूर किया,
भक्तो की झोली भरइया संभालो,
तेरे भरोसे है नैया संभालो,
मुरली मनोहर गिरधर,
बंसी बजैया संभालो,
ऐ श्याम मेरें कन्हैया संभालो,
तेरे भरोसे है नैया संभालो।।



एक भरोसा मुझको तेरा,

मतलब का है सारा जहा,
तेरे दर को छोड़ सांवरे,
अब जाऊ मैं और कहाँ,
नटवर नाथ नथइया संभालो,
तेरे भरोसे है नैया संभालो,
मुरली मनोहर गिरधर,
बंसी बजैया संभालो,
ऐ श्याम मेरें कन्हैया संभालो,
तेरे भरोसे है नैया संभालो।।



कब तक ऐसे रोता रहुँगा,

आके पकड़ लो हाथ मेरा,
देना हो तो दीजिये,
जन्म जन्म का साथ मेरा,
चरणों में किशन खिवैया संभालो,
तेरे भरोसे है नैया संभालो,
मुरली मनोहर गिरधर,
बंसी बजैया संभालो,
ऐ श्याम मेरें कन्हैया संभालो,
तेरे भरोसे है नैया संभालो।।



ऐ श्याम मेरे कन्हैया संभालो,

तेरे भरोसे है नैया संभालो,
मुरली मनोहर गिरधर,
बंसी बजैया संभालो,
ऐ श्याम मेरें कन्हैया संभालो,
तेरे भरोसे है नैया संभालो।।

Singer : Jyoti Chouhan


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे