जो करुणाकर तुम्हारा ब्रज में फिर अवतार हो जाए भजन लिरिक्स

जो करुणाकर तुम्हारा,
ब्रज में फिर अवतार हो जाए,
तो भक्तों का चमन उजड़ा हुआ,
गुलजार हो जाए।।



ग़रीबों को उठा लो सांवले,

गर अपने हाथों से,
तो इसमें शक नहीं,
दोनों का जीर्णोद्धार हो जाए,
जों करुणाकर तुम्हारा,
ब्रज में फिर अवतार हो जाए,
तो भक्तों का चमन उजड़ा हुआ,
गुलजार हो जाए।।



लुटा कर दिल जो बैठे हैं,

वो रो-रोकर ये कहते हैं,
किसी सूरत से सुंदर श्याम,
का दीदार हो जाए,
जों करुणाकर तुम्हारा,
ब्रज में फिर अवतार हो जाए,
तो भक्तों का चमन उजड़ा हुआ,
गुलजार हो जाए।।



बजा दो रसमयी अनुराग की,

वो बाँसुरी अपनी,
की जिसकी तान का,
हर तन में पैदा तार हो जाए,
जों करुणाकर तुम्हारा,
ब्रज में फिर अवतार हो जाए,
तो भक्तों का चमन उजड़ा हुआ,
गुलजार हो जाए।।



पड़ी भवसिन्धु में है दिनों के,

दृग बिन्दु की नैया,
कन्हैया तुम सहारा दो,
तो बेड़ा पार हो जाए,
जों करुणाकर तुम्हारा,
ब्रज में फिर अवतार हो जाए,
तो भक्तों का चमन उजड़ा हुआ,
गुलजार हो जाए।।



जो करुणाकर तुम्हारा,

ब्रज में फिर अवतार हो जाए,
तो भक्तों का चमन उजड़ा हुआ,
गुलजार हो जाए।।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

मिला दो श्याम से उधो तेरा गुण हम भी गाएंगे लिरिक्स

मिला दो श्याम से उधो तेरा गुण हम भी गाएंगे लिरिक्स

मिला दो श्याम से उधो, तेरा गुण हम भी गाएंगे।। मुकुट सिर मोर पंखन का, मकर कुण्डल है कानों में, मकर कुण्डल है कानों में, मनोहर रूप मोहन का, देखकर…

हिम्मत ना हारिये प्रभु ना बिसारिये भजन लिरिक्स

हिम्मत ना हारिये प्रभु ना बिसारिये भजन लिरिक्स

हिम्मत ना हारिये, प्रभु ना बिसारिये, हँसते हँसाते हुए, जीवन गुजारिये, हिम्मत ना हारिए।। तर्ज – मेरी जो लाज है। सुख दुःख आए जाए, पर समय नहीं रुक पाए, शाम…

है चाँद से ज्यादा सोना मेरा श्याम सलोना लिरिक्स

है चाँद से ज्यादा सोना मेरा श्याम सलोना लिरिक्स

है चाँद से ज्यादा सोना, मेरा श्याम सलोना, मन लूट के ले गया मन मोना, मेरा श्याम सलोना, लट घुँघराली काली काली, बातें सारी जादूवाली, कर गया जादू टोना, मेरा…

मेरे श्याम का मेरे घनश्याम का जन्मदिन आया है लिरिक्स

मेरे श्याम का मेरे घनश्याम का जन्मदिन आया है लिरिक्स

मेरे श्याम का, मेरे घनश्याम का, जन्मदिन आया है, बाबा श्याम का हो, खाटु वाले का, हो लीले वाले का, ये जन्मउत्सव है, श्याम मतवाले का हो।। तर्ज – ओ…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे