जो बोएगा वही पाएगा तेरा किया आगे आएगा लिरिक्स

जो बोएगा वही पाएगा,
तेरा किया आगे आएगा,
सुख दुख है क्या फल कर्मो का,
जैसी करनी वैसी भरनी,
जैसी करनी वैसी भरनी।।



सबसे बड़ी पूजा है,

मात पिता की सेवा,
किस्मत वालो को ही,
मिलता है ये मौका,
हाथ से अपने खो मत देना,
मौका ये खिदमत का,
जन्नत का दर खुल जाएगा,
तेरा किया आगे आएगा,
सुख दुख है क्या फल कर्मो का,
जैसी करनी वैसी भरनी,
जैसी करनी वैसी भरनी।।



चाहे ना पूजे मूरत,

चाहे ना तीरथ जाए,
मात पिता के तन में,
सारे देव समाए,
तू इनका दिल खुश रखे तो,
ईश्वर खुश हो जाए,
भगवान तुझको मिल जाएगा,
तेरा किया आगे आएगा,
सुख दुख है क्या फल कर्मो का,
जैसी करनी वैसी भरनी,
जैसी करनी वैसी भरनी।।



जो बोएगा वही पाएगा,

तेरा किया आगे आएगा,
सुख दुख है क्या फल कर्मो का,
जैसी करनी वैसी भरनी,
जैसी करनी वैसी भरनी।।

गायक – नितिन मुकेश जी।
प्रेषक – रुपचंद जी।
9057152994


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

जख्मी दिल ये पुकारे सुनले हारे के सहारे लिरिक्स

जख्मी दिल ये पुकारे सुनले हारे के सहारे लिरिक्स

जख्मी दिल ये पुकारे, सुनले हारे के सहारे। दोहा – वार किये है अपनों ने, सबने किया किनारा, डगमग नैया भवर में डोले, मैंने तुझे पुकारा, ना जाने कब सुध…

भूलेंगे ना तेरा एहसान हनुमत राम के प्यारे भजन लिरिक्स

भूलेंगे ना तेरा एहसान हनुमत राम के प्यारे भजन लिरिक्स

भूलेंगे ना तेरा एहसान, हनुमत राम के प्यारे, जब जब राम पे संकट आए, तब तब हनुमत सन्मुख आए, राम के सगरे काज बनाए, भूलेंगे ना तेरा अहसान, हनुमत राम…

अपने प्रेमी को मेरे बाबा इतना भी मजबूर ना कर भजन लिरिक्स

अपने प्रेमी को मेरे बाबा इतना भी मजबूर ना कर भजन लिरिक्स

अपने प्रेमी को मेरे बाबा, इतना भी मजबूर ना कर, तेरे होते जगवालो के, आगे झुक जाए ना सर, अपने प्रेमी को मेरें बाबा, इतना भी मजबूर ना कर।। तर्ज…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे