जीवन दिया जो आपने उपकार साँवरे लिरिक्स

जीवन दिया जो आपने उपकार साँवरे लिरिक्स
कृष्ण भजनफिल्मी तर्ज भजन

जीवन दिया जो आपने,
उपकार साँवरे,
तेरी दया से पल रहा,
परिवार साँवरे,
जीवन दिया जों आपने,
उपकार साँवरे।।

तर्ज – मिलती है जिंदगी में।



तेरा ये शुक्रिया प्रभु,

कैसे अदा करूँ,
हंसता चहकता दे दिया,
परिवार साँवरे,
जीवन दिया जों आपने,
उपकार साँवरे।।



जो भी कहोगे साँवरे,

करता रहूंगा मैं,
नौकर बनालो द्वार का,
इक बार साँवरे,
जीवन दिया जों आपने,
उपकार साँवरे।।



नैया जो मैंने सौंप दी,

तेरे ही नाम पर,
नैया के मेरे बन गए,
रखवार साँवरे,
जीवन दिया जों आपने,
उपकार साँवरे।।



प्रेमी का साँवरे सदा,

तुम ही निभाते साथ,
पाता रहे ‘रसिक’ सदा,
तेरा प्यार साँवरे,
जीवन दिया जों आपने,
उपकार साँवरे।।



जीवन दिया जो आपने,

उपकार साँवरे,
तेरी दया से पल रहा,
परिवार साँवरे,
जीवन दिया जों आपने,
उपकार साँवरे।।

– गायक एवं प्रेषक –
रिंकू श्रीवास ‘रसिक’
9911936151


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे