जिसने भी माँ की चौखट पे सर को झुका लिया लिरिक्स

जिसने भी माँ की चौखट पे,
सर को झुका लिया,
करके दया भवानी ने,
बाहों में उठा लिया,
करके दया भवानी ने,
बाहों में उठा लिया।।

तर्ज – दिल में तू श्याम नाम की।



कैला करोली वाली माँ,

ममता की खान है,
ममता की खान है,
मैया के दर पे झुक रहा,
सारा जहान है,
सारा जहान है,
जिसने भी झोली फैलाई,
उसने ही पा लिया,
करके दया भवानी ने,
बाहों में उठा लिया।।



नौ निद्ध अष्ट सिद्ध की,

दाता दयाली है,
दाता दयाली है,
ये ही है दुर्गा चामुंडा,
ये ही काली है,
ये ही काली है,
रोता गया जो द्वार पर,
उसको हँसा दिया,
करके दया भवानी ने,
बाहों में उठा लिया।।



कलयुग में कैला मैया का,

डंका है चारों ओर,
डंका है चारों ओर,
चरणों का बन जा ‘बावरा’,
होगी कृपा की कौर,
होगी कृपा की कौर,
‘चोखानी’ ने भी भजनो से,
माँ को रिझा लिया,
करके दया भवानी ने,
बाहों में उठा लिया।।



जिसने भी माँ की चौखट पे,

सर को झुका लिया,
करके दया भवानी ने,
बाहों में उठा लिया,
करके दया भवानी ने,
बाहों में उठा लिया।।

गायक – राजू जी बावरा।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

फूल है वो किस्मत वाले जो तेरे गले के हार में है भजन लिरिक्स

फूल है वो किस्मत वाले जो तेरे गले के हार में है भजन लिरिक्स

फूल है वो किस्मत वाले जो, तेरे गले के हार में है, माँ जो तेरे चरणों में पड़े है, जो तेरे श्रृंगार में है, फूल हैं वो किस्मत वालें जो,…

माँ शारदा भवानी बैठी है देखो कैसे भजन लिरिक्स

माँ शारदा भवानी बैठी है देखो कैसे भजन लिरिक्स

माँ शारदा भवानी, बैठी है देखो कैसे, मैया सजी है ऐसे, दुल्हन बनी हो जैसे, मां शारदा भवानी, बैठी है देखो कैसे।। तर्ज – आये हो मेरी जिंदगी। हाथो में…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे