जय जय जय हनुमान महाप्रभो जय अंजनी के लाला

जय जय जय हनुमान महाप्रभो,
जय अंजनी के लाला,
महाबीर बजरंगबली,
तू संकट हरने वाला।।



सात समुंदर लांघ गयो ये,

पलक झपकते भाई,
मुंदरी दीन्ही सिया सुध लीन्ही,
लंका जारी धाई,
तू अलबेला राम का चेला,
सिया सुध लेने वाला,
महाबीर बजरंगबली,
तू संकट हरने वाला।।



अहि रावण की भुजा उखाड़ी,

सबके संकट टाले,
राम लखन के प्राण उबारे,
सगरे असुर संघारे,
संकट मोचन नाम तिहारो,
काम तुम्हारा आला,
महाबीर बजरंगबली,
तू संकट हरने वाला।।



जब जब संकट आयो प्रभु पर,

तब तब भयो सहाई,
तुम्हारे बल की भरत से रघुवर,
निज मुख करत बड़ाई,
‘राजेन्द्र’ राम भजन में हनुमत,
रहता है मतवाला,
महाबीर बजरंगबली,
तू संकट हरने वाला।।



जय जय जय हनुमान महाप्रभो,

जय अंजनी के लाला,
महाबीर बजरंगबली,
तू संकट हरने वाला।।

गीतकार/गायक – राजेन्द्र प्रसाद सोनी।
8839262340


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

तेरा बालाजी सरकार बाजे डंका मेहंदीपुर में भजन लिरिक्स

तेरा बालाजी सरकार बाजे डंका मेहंदीपुर में भजन लिरिक्स

तेरा बालाजी सरकार, बाजे डंका मेहंदीपुर में, बाजे डंका मेहंदीपुर में, तेरा नाम बड़ा कलयुग में, तेंरा बालाजी सरकार, बाजे डंका मेहंदीपुर में।। तर्ज – होली खेल रहे नन्दलाल। कटे…

देखो जी हनुमान आया भजन लिरिक्स

देखो जी हनुमान आया भजन लिरिक्स

दिखने में वो भयंकर, ताकत में है धुरंधर, भूचाल आया, देखो जी हनुमान आया, रघुवर का वो सिकन्दर, झट उड़ता है फुर्र फर्र, भूचाल आया, देखों जी हनुमान आया।। तर्ज…

सीता माता की गोदी में हनुमत डाली मूंदड़ी भजन लिरिक्स

सीता माता की गोदी में हनुमत डाली मूंदड़ी भजन लिरिक्स

सीता माता की गोदी में, हनुमत डाली मूंदड़ी।। सुनकर जामवंत कि बात, बजरंग मारी एक छलांग, हिरदै ध्यान राम को राख, सागर कूद पड़े हनुमान, शीश पर राखी मुन्दडी, सीता…

वीर हनुमाना राम का दीवाना हनुमान जी भजन लिरिक्स

वीर हनुमाना राम का दीवाना हनुमान जी भजन लिरिक्स

छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना, वीर हनुमाना राम का दीवाना, राम का दीवाना, छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना।। तर्ज – गोरे गोरे मुखड़े पे। दिन देखे ना रात…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे